app-store-logo
play-store-logo
November 15, 2025

UP में PM Surya Ghar Yojana का बड़ा धमाका, योगी सरकार ने सौर ऊर्जा में बनाया नेशनल रिकॉर्ड

The CSR Journal Magazine

रूफटॉप सोलर में यूपी तीसरे नंबर पर, 2.72 लाख संयंत्र लगे, हर दिन 40 लाख यूनिट बिजली उत्पादन

UP PM Surya Ghar Yojana: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने PM Surya Ghar Scheme के तहत सौर ऊर्जा उत्पादन में पूरे देश में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। छतों पर लगाए जा रहे Rooftop Solar Panels न सिर्फ घरों को बिजली दे रहे हैं बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को भी नई गति दे रहे हैं। प्रदेश में अब तक 2.72 लाख से अधिक रूफटॉप सोलर संयंत्र स्थापित हो चुके हैं, जिनसे हर दिन करीब 40 लाख यूनिट बिजली बन रही है। कुल स्थापित क्षमता बढ़कर 950 मेगावाट से भी ऊपर पहुंच गई है। इस उपलब्धि के साथ यूपी अब राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्यों में शामिल हो चुका है। स्थापना के मामले में प्रदेश गुजरात और महाराष्ट्र के बाद तीसरे स्थान पर है, जबकि कुल आवेदनों की संख्या में दूसरे नंबर पर है।

4,000 से अधिक वेंडर, 48,000 रोजगार, Solar Industry में बड़ा बूस्ट

योजना शुरू होने के समय जहां केवल 400 वेंडर थे, वहीं अब यह संख्या बढ़कर 4,000 के करीब पहुंच गई है। इससे न सिर्फ उत्पादन बढ़ा है बल्कि प्रदेश में 48,000 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार तैयार हुए हैं, जबकि सप्लाई चेन और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में लाखों अप्रत्यक्ष रोजगार बने हैं। Rooftop Solar Model की वजह से 3,800 एकड़ कृषि भूमि की भी बचत हुई है, क्योंकि बिजली उत्पादन के लिए अलग से जमीन के उपयोग की जरूरत नहीं पड़ी।

Sloar Energy in UP: सौर ऊर्जा से अर्थव्यवस्था को सहारा, GDP में 0.2% का योगदान

योजना के तहत अब तक केंद्र सरकार ने ₹1,808 करोड़ और राज्य सरकार ने ₹584 करोड़ की सब्सिडी सीधे उपभोक्ताओं के खाते में भेजी है। इससे लाखों परिवारों को सस्ती बिजली मिली और उनकी वार्षिक बचत में बढ़ोतरी हुई। ऊर्जा विशेषज्ञों के मुताबिक, सोलर प्लांट्स से हो रही बिजली बचत का योगदान अब UP GDP में 0.2% से अधिक हो चुका है। यह राज्य को $1 Trillion Economy बनने के लक्ष्य की दिशा में महत्वपूर्ण बढ़त देता है।

Carbon Emission में बड़ी गिरावट, 11.3 लाख टन CO₂ की कमी

रूफटॉप सौर संयंत्रों से हर साल 11.3 लाख टन CO₂ उत्सर्जन में कमी दर्ज की जा रही है। यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बहुत बड़ा कदम माना जा रहा है। यह कमी 2.3 करोड़ पेड़ों द्वारा कार्बन अवशोषण के बराबर है—जो उत्तर प्रदेश को ग्रीन एनर्जी की दिशा में अग्रणी राज्य बनाता है।

UP PM Surya Ghar Yojana: युवाओं के लिए बड़ा मौका, CM Yuva से लिंक, 5 लाख की मदद

उत्तर प्रदेश सरकार ने इस योजना को युवाओं से जोड़ते हुए इसे CM Yuva Programme से लिंक किया है। यानी युवा अगर UPNEEDA के माध्यम से Solar Vendor Firm बनाने के लिए इंपैनल होते हैं तो उन्हें सरकार की तरफ से ₹5 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इससे युवाओं में स्टार्टअप कल्चर और Green Energy Entrepreneurship को बढ़ावा मिल रहा है। योगी सरकार ने लक्ष्य रखा है कि आने वाले दो वर्षों में यूपी रूफटॉप सौर ऊर्जा स्थापना में गुजरात को पीछे छोड़ देगा और प्रदेश को Solar Pradesh के रूप में पूरे देश में पहचान मिलेगी।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos