app-store-logo
play-store-logo
January 9, 2026

Hinduja Electric Vehicle Plant: सीएम योगी ने अशोक लेलैंड के इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट का किया उद्घाटन

The CSR Journal Magazine

Hinduja Electric Vehicle Plant: योगी ने अशोक लेलैंड के इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश अब सिर्फ संभावनाओं का प्रदेश नहीं रहा, बल्कि वह “अनलिमिटेड पोटेंशियल को परिणाम में बदलने वाला राज्य” बन चुका है। शुक्रवार को रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के साथ अशोक लेलैंड कंपनी के Electric Vehicle Manufacturing Plant के उद्घाटन के मौके पर सीएम योगी ने यह बात कही। सीएम योगी ने कहा कि वर्ष 2017 से पहले यूपी अराजकता, उपद्रव और पहचान के संकट से जूझ रहा था, लेकिन आज वही प्रदेश उत्सव, निवेश और विकास का केंद्र बन गया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार की Fastrack Approval System और सुशासन की वजह से यह विश्व स्तरीय प्लांट मात्र 18 महीने के रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुआ है।

ईवी प्लांट से हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार, निवेशकों के लिए बना यूपी पहली पसंद

मुख्यमंत्री ने बताया कि अशोक लेलैंड के इस ईवी प्लांट की मौजूदा उत्पादन क्षमता 2500 यूनिट प्रतिवर्ष है, जिसे चरणबद्ध तरीके से 5000 यूनिट प्रति वर्ष तक बढ़ाया जाएगा। इससे प्रदेश के हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से Employment Opportunities मिलेंगी। यह प्लांट Make in India और Atmanirbhar Bharat के संकल्प को भी मजबूती देगा। सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में निवेश हो रहा है। देश के कुल एक्सप्रेसवे का 55 फीसदी हिस्सा यूपी में है। सबसे बड़ा रेल नेटवर्क, दो डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, रैपिड रेल, मेट्रो और वाटरवे जैसी सुविधाओं ने यूपी को Logistics Hub बना दिया है।

Hinduja Electric Vehicle Plant: निवेशकों की पहली पसंद बना उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी अब “Industry First, Investors First” की नीति पर काम कर रहा है। पिछले 8–9 वर्षों में प्रदेश को 45 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें से 15 लाख करोड़ पर ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी है। यूपी की Ease of Doing Business, Fearless Business और Trust of Doing Business नई पहचान बन चुकी है। Hinduja Electric Vehicle Plant

यूपी बनेगा वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी

सीएम योगी ने बताया कि यूपी आज देश की GDP में 9.5 फीसदी योगदान कर रहा है और इस वित्तीय वर्ष के अंत तक प्रदेश की GSDP 36 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। सरकार का लक्ष्य है कि 2029–30 तक यूपी को One Trillion Dollar Economy बनाया जाए।

स्किल डेवलपमेंट के लिए एमओयू

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि यूपी सरकार और हिंदुजा ग्रुप के बीच एमओयू होने जा रहा है, जिसके तहत हर साल 10 हजार युवाओं को Skill Development से जोड़ा जाएगा। ईवी सेक्टर को भविष्य की जरूरत बताते हुए सीएम ने कहा कि यूपी अब Trust and Transformation की नई भूमिका में खुद को स्थापित करेगा। कार्यक्रम में अशोक लेलैंड के चेयरमैन धीरज हिंदुजा, एमडी-सीईओ शेनू अग्रवाल, केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सहित कई मंत्री और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos