मुंबई में आयोजित United in Triumph कार्यक्रम में भारत की तीन वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेट टीमों पुरुष, महिला और ब्लाइंड महिला टीम का भव्य सम्मान किया गया। इस मौके पर रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता मुकेश अंबानी ने कहा कि यह सम्मान हर भारतीय की ओर से उन खिलाड़ियों के लिए है, जिन्होंने देश को गर्व, खुशी और एकता का एहसास कराया। नए साल की शुरुआत इस ऐतिहासिक पल के साथ हुई, जब तीनों चैंपियन टीमें एक ही मंच पर नजर आईं।
Cricket World Cup Champions honoured by Nita Ambani: खेल की ताकत ने देश को एकजुट किया
नीता अंबानी ने कहा कि खेल दिलों को जोड़ता है और पूरे भारत को एक सूत्र में बांधता है। आज हम ट्रायम्फ में एकजुट हैं। हम सिर्फ जीत नहीं, बल्कि उन मूल्यों का जश्न मना रहे हैं, जो भारत की खेल यात्रा को परिभाषित करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मकसद खिलाड़ियों की मेहनत, अनुशासन और प्रेरणा को सलाम करना है। कार्यक्रम के केंद्र में भारत के तीन वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma News), हरमनप्रीत कौर और दीपिका टीसी रहे। उनके नेतृत्व, धैर्य और विश्वास ने टीमों को ऐतिहासिक जीत दिलाई और देशभर के युवाओं को प्रेरित किया। मंच से इन कप्तानों की उपलब्धियों को याद करते हुए उनके संघर्ष और टीम भावना की सराहना की गई।
दिग्गज खिलाड़ियों और सितारों की मौजूदगी
इस खास शाम में वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स और गंगा कदम भी शामिल हुए। क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar News), सुनील गावस्कर और रविचंद्रन अश्विन की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और यादगार बना दिया। खेल जगत के साथ-साथ ओलंपिक और पैरालंपिक चैंपियन मुरलीकांत पेटकर, दीपा मलिक और देवेंद्र झाझरिया भी कार्यक्रम में नजर आए। वहीं सिनेमा जगत से अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान की मौजूदगी ने इस आयोजन को खास बना दिया। खेल और सिनेमा के दिग्गजों का यह संगम देश की सामूहिक ऊर्जा और सम्मान का प्रतीक बना।
‘यूनाइटेड इन ट्रायम्फ’ का संदेश
United in Triumph नीता अंबानी के उस विजन को दर्शाता है, जिसमें खेल को उत्कृष्टता, समावेशन और राष्ट्रीय एकता की ताकत माना गया है। यह कार्यक्रम सिर्फ जीत का उत्सव नहीं, बल्कि उन मूल्यों का सम्मान है, जो भारत को मैदान के भीतर और बाहर मजबूत बनाते हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
श्रवण सिंह को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar) 26 दिसंबर 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा नई दिल्ली के विज्ञान भवन में एक समारोह के दौरान प्रदान किया...
After the United Nation forced and seized Venezuelan leader Nicolas Maduro, social media is buzzing with a virtual battleground to both diplomatic and military...