app-store-logo
play-store-logo
December 10, 2025

यूके में फैला Winter Flunami का प्रकोप: अस्पतालों में मास्क दोबारा अनिवार्य

The CSR Journal Magazine

 

यूके में इस समय फ्लू, कोविड जैसे वायरसों और अन्य सांस से संबंधित संक्रमणों के मामलों में तेज़ वृद्धि दर्ज की जा रही है। इसी वजह से कई अस्पतालों ने फेस मास्क की पॉलिसी फिर से लागू कर दी है। कुछ जगहों पर यह अनिवार्य है, जबकि कुछ संस्थानों में इसे सिफारिश के रूप में लागू किया गया है।

सर्दियों की बीमारी की लहर: यूके के अस्पतालों में फिर लौटा मास्क कल्चर

ब्रिटेन में बढ़ते संक्रमण और सर्दियों की नई वायरल लहर, जिसे अब “Winter Flunami” कहा जा रहा है, के चलते कई अस्पतालों में फिर से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। फ्लू, कोविड, RSV और अन्य श्वसन संबंधी वायरसों के तेज़ी से फैलने से NHS पर दबाव बढ़ गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि उनमें खांसी, जुकाम या बुखार जैसे लक्षण हैं, तो वे मास्क पहनें और भीड़भाड़ वाली जगहों से बचें। स्थिति के गंभीर होने के साथ सावधानियों को फिर से कड़ा किया जा रहा है।

क्यों वापस आए मास्क?

यूके में इस समय “Winter Flu Wave” तेज़ी से फैल रही है, जिसे कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने “Super-Flu” या “Flunami” कहा है। अस्पतालों में बढ़ती भीड़ और मरीजों की संख्या को देखते हुए कई NHS ट्रस्ट्स ने दोबारा मास्क पहनना जरूरी किया है। यूके की National Health Service (NHS) के प्रमुखों ने कहा कि लोगों को बीमार होने पर सार्वजनिक जगहों और अस्पतालों में मास्क पहनना चाहिए ताकि वायरस का प्रसार रोका जा सके।
अस्पतालों ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि फ्लू और कोविड जैसी बीमारियों के कारण कई क्षेत्रों में अस्पतालों पर दबाव बहुत बढ़ गया है।

कहां लागू हुए हैं नए मास्क नियम?

यह कोई राष्ट्रीय नियम नहीं है, बल्कि स्थानीय पाबंदियां हैं। यानी हर अस्पताल अपनी हालत के अनुसार फैसला ले रहा है। स्कॉटलैंड के कई अस्पतालों और इंग्लैंड के कुछ NHS ट्रस्ट्स में मरीजों, आगंतुकों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए मास्क पहनना फिर से आवश्यक कर दिया गया है। कई अस्पतालों ने “Critical Incident” घोषित किया है, जिसका मतलब है कि स्थिति सामान्य क्षमता से अधिक हो चुकी है।

जनता के लिए सलाह

NHS ने यह भी कहा है कि यदि किसी को खांसी, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, बुखार जैसे लक्षण हैं, तो उन्हें अस्पताल और पब्लिक ट्रांसपोर्ट में मास्क पहनना चाहिए। साथ ही, बीमार होने पर घर से बाहर कम निकलने और दूसरों को संक्रमित न करने की सलाह भी दी गई है।

स्थिति अभी कैसी है?

मामला अभी एक एहतियात है, न कि फिर से लॉकडाउन या सभी के लिए अनिवार्य मास्क की स्थिति। विशेषज्ञों का कहना है कि यह बढ़ी हुई संक्रामकता वाली फ्लू स्ट्रेन है, और सर्दियों में ऐसे वायरस तेजी से फैलते हैं। इस समय Flu के एक बदले हुए स्ट्रेन (Mutated Variant) के मामले बढ़ रहे हैं। कुछ लोगों में यह सामान्य फ्लू से ज्यादा गंभीर लक्षण दे रहा है, विशेषकर बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, अस्थमा या दिल के मरीज, कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग! कई मरीजों को NHS में अस्पताल में भर्ती करना पड़ रहा है, इसी वजह से मास्क की वापसी हुई है। इसलिए ये कदम अस्थायी हो सकते हैं, लेकिन आने वाले हफ्तों पर स्थिति निर्भर करेगी।

Winter Flunami क्या है?

Winter Flunami वह स्थिति है जब सर्दियों में- Flu (Influenza),
COVID-19 के नए या बचे हुए वैरिएंट,
RSV (Respiratory Syncytial Virus),
Common Cold Viruses,
और कुछ नए Mutated respiratory viruses एक साथ बड़ी मात्रा में फैलते हैं। इससे स्वास्थ्य तंत्र (Health System) पर बोझ तेज़ी से बढ़ जाता है। इस समय यूके में एक बदले हुए स्ट्रेन (Mutated Variant) के मामले बढ़ रहे हैं। कुछ लोगों में यह सामान्य फ्लू से ज़्यादा गंभीर लक्षण दे रहा है।

Winter Flunami के लक्षण क्या हैं?

Winter Flunami के दौरान कई वायरस एक साथ फैल रहे हैं, इसलिए लक्षण भी मिश्रित हो सकते हैं। बुखार, ठंड लगना, खांसी, गले में दर्द, सिरदर्द, थकान, बदन दर्द और सांस लेने में तकलीफ (गंभीर मामलों में) जैसी समस्याएं सामने आ रही हैं।

बचाव कैसे किया जा सकता है?

भीड़ वाली जगह पर मास्क पहनना,
हाथ धोना / सैनिटाइज़र उपयोग करना,
बीमार होने पर घर पर रहना,
Flu vaccine (high-risk groups में recommended),
गर्म पानी, आराम और hydration !
सरल शब्दों में Winter Flunami वह स्थिति है जब सर्दियों में फ्लू, कोविड और अन्य वायरल संक्रमण एक साथ फैलकर “महामारी जैसी तेज़ लहर” बनाते हैं, जिससे अस्पताल और स्वास्थ्य सेवाएं दबाव में आ जाती हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos