UGC नियमों पर सियासी भूचाल: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए नियमों को लेकर देशभर में जारी विरोध अब राजनीतिक संकट का रूप लेता दिख रहा है। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में सेक्टर अध्यक्ष, बूथ अध्यक्षों समेत बीजेपी के 20 कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफा देकर पार्टी नेतृत्व के खिलाफ खुला मोर्चा खोल दिया है। इस्तीफा देने वाले नेताओं का आरोप है कि UGC के नए नियमों से विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता कमजोर होगी और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जबकि पार्टी अपनी मूल विचारधारा से भटकती नजर आ रही है। इस घटनाक्रम को बीजेपी के लिए बड़ा संगठनात्मक झटका माना जा रहा है।
UGC नियमों पर BJP में बगावत तेज: मऊ में 20 नेताओं का सामूहिक इस्तीफ़ा
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए नियमों को लेकर देशभर में जारी विरोध अब सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के भीतर भी खुलकर सामने आने लगा है। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में पार्टी को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब सेक्टर अध्यक्ष और चार बूथ अध्यक्षों समेत कुल 20 कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से BJP से इस्तीफा दे दिया। इन नेताओं ने आरोप लगाया कि UGC नियमों के जरिए युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और पार्टी अपनी मूल विचारधारा से भटकती दिख रही है।
#UGC विनियम के विरोध में औरैया में बड़ी राजनैतिक हलचल…
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्री अनंगपाल सिंह तोमर एड., प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के संयोजक श्री संजीव कुमार त्रिपाठी तथा सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्री अनिल चतुर्वेदी ने अपने पदों से दिया इस्तीफा।।@Shubham_fd @Shubhamshuklamp pic.twitter.com/KaHgsSpN8J— Abhishek Shukla (@AzadSenaChief) January 28, 2026

