app-store-logo
play-store-logo
January 5, 2026

ट्रंप की तीखी चेतावनी: कोलंबिया के राष्ट्रपति पेट्रो को धमकी, क्यूबा सरकार के ‘गिरने’ का दावा !

The CSR Journal Magazine

 

एयर फोर्स वन में मीडिया से बातचीत के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोलंबिया में सैन्य कार्रवाई को बताया ‘अच्छा विकल्प’! मेक्सिको को भी दी सख्त नसीहत, लैटिन अमेरिका में बढ़ा तनाव !

ट्रंप ने दी गुस्तावो पेट्रो को चेतावनी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लैटिन अमेरिका को लेकर एक बार फिर आक्रामक रुख अपनाते हुए कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो को खुली चेतावनी दी है। फ्लोरिडा से जॉइंट बेस एंड्रयूज़, मैरीलैंड जाते समय एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि कोलंबिया में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई “उन्हें अच्छी लगती है।” उनके इस बयान से क्षेत्रीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है।ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के कथित अपहरण को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका की कड़ी आलोचना हो रही है। ब्राज़ील, चिली, कोलंबिया, मेक्सिको, उरुग्वे और स्पेन ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे “शांति और क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए खतरनाक मिसाल” बताया है।

क्यूबा पर भी सख्त टिप्पणी, मैक्सिको को चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्यूबा को लेकर भी बड़ा दावा किया। ट्रंप ने कहा कि क्यूबा की सरकार “गिरने के लिए तैयार दिखती है।” इस बयान को क्यूबा में जारी राजनीतिक और आर्थिक संकट से जोड़कर देखा जा रहा है, हालांकि उन्होंने इसके समर्थन में कोई ठोस समय-सीमा या योजना साझा नहीं की।
ट्रंप ने मेक्सिको को भी चेताते हुए कहा कि उसे “अपना कामकाज दुरुस्त करना होगा।” माना जा रहा है कि यह टिप्पणी सीमा सुरक्षा, मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध प्रवासन जैसे मुद्दों से जुड़ी है, जिन पर ट्रंप प्रशासन पहले से सख्त रुख अपनाए हुए है।

क्षेत्रीय प्रतिक्रिया और चिंता

ट्रंप के बयानों के बाद लैटिन अमेरिकी देशों में चिंता बढ़ गई है। कई सरकारों और विश्लेषकों का मानना है कि इस तरह की धमकियां और सैन्य कार्रवाई के संकेत क्षेत्र में अस्थिरता बढ़ा सकते हैं। कूटनीतिक हल की बजाय ताकत के इस्तेमाल की बात करना अमेरिका-लैटिन अमेरिका संबंधों को और तनावपूर्ण बना सकता है।

ट्रंप की सख्त विदेश नीति

विशेषज्ञों के अनुसार, ट्रंप की यह बयानबाज़ी घरेलू राजनीति और सख्त विदेश नीति की छवि से भी जुड़ी हो सकती है। हालांकि, क्षेत्रीय देशों की संयुक्त प्रतिक्रिया यह संकेत देती है कि किसी भी एकतरफा कदम का व्यापक विरोध हो सकता है। आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि अमेरिका इन बयानों को कूटनीतिक दबाव तक सीमित रखता है या वास्तव में किसी ठोस कार्रवाई की ओर बढ़ता है।

अमेरिकी राष्ट्रपति की कोलंबिया और वेनेजुएला से नाराज़गी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों कोलंबिया और वेनेजुएला को लेकर खासे नाराज़ दिखाई दे रहे हैं। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के कथित अपहरण के बाद जब कई लैटिन अमेरिकी देशों, खासकर कोलंबिया ने अमेरिका की आलोचना की, तो ट्रंप ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो पर निशाना साधते हुए सैन्य कार्रवाई तक की बात कही। ट्रंप का आरोप है कि वेनेजुएला और उसके सहयोगी देश अमेरिका विरोधी रुख अपना रहे हैं और क्षेत्र में अस्थिरता बढ़ा रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने मेक्सिको और क्यूबा को भी चेतावनी दी। ट्रंप की इन सख्त टिप्पणियों से लैटिन अमेरिका में तनाव बढ़ा है और कई देशों ने अमेरिका के रुख को क्षेत्रीय शांति के लिए खतरा बताया है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos