app-store-logo
play-store-logo
November 6, 2025

ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद के निधन से डिजिटल जगत में शोक, पहले भी कई कंटेंट क्रिएटर्स खो चुके हैं जान

The CSR Journal Magazine
प्रसिद्ध ट्रैवल इंफ्लुएंसर अनुनय सूद ने 32 वर्ष की आयु में दुनिया को कहा अलविदा, सोशल मीडिया जगत में शोक की लहर ! उनके निधन का कारण अभी सार्वजनिक रूप से स्पष्ट नहीं हुआ है। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया व ट्रैवल-क्रिएटर समुदाय में शोक की लहर दौड़ पड़ी। लगातार बढ़ रहे हैं युवा इन्फ्लुएंसर्स की असमय मौतों के मामले !

ट्रैवल इन्फ़्लुएंसर अनुनय सूद निकले अंतिम यात्रा पर 

दुनिया भर में यात्रा की प्रेरणा देने वाले भारत के लोकप्रिय ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का 32 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया है। दुबई में रह रहे अनुनय की मौत की पुष्टि उनके परिवार ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से की। पोस्ट में परिवार ने लिखा कि “अनुनय अब हमारे बीच नहीं हैं, कृपया इस कठिन समय में हमारी निजता का सम्मान करें।” निधन के सटीक कारण का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन यह खबर आते ही सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स और ट्रैवल क्रिएटर समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है।

कौन थे अनुनय सूद?

अनुनय सूद इंस्टाग्राम पर लगभग 1.4 मिलियन फॉलोअर्स के साथ भारत के सबसे लोकप्रिय ट्रैवल क्रिएटर्स में गिने जाते थे। उन्होंने 40 से अधिक देशों की यात्रा की और अपने अनूठे ड्रोन शॉट्स तथा सिनेमैटिक ट्रैवल वीडियोज़ के लिए प्रसिद्ध थे। वह Forbes India के “Top 100 Digital Stars” की सूची में भी शामिल रहे थे। दिल्ली पब्लिक स्कूल नोएडा और एमिटी यूनिवर्सिटी से पढ़े अनुनय ने कुछ ही वर्षों में ट्रैवल फोटोग्राफी को करियर का रूप दे दिया था।

जीवन-परिचय और शिक्षा

अनुनय सूद भारत के रहने वाले थे। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा Delhi Public School, Noida से प्राप्त की थी। इसके बाद उन्होंने Amity University से अध्ययन किया। उन्होंने मार्केटिंग/कॉर्पोरेट नौकरी में शुरुआत की थी, लेकिन बाद में ट्रैवल कंटेंट क्रिएशन और सोशल मीडिया-इन्फ्लुएंसिंग को अपना करियर बनाया। उनकी क्रिएटर प्रोफाइल में बताया गया है कि उन्होंने 30-40 से अधिक देशों में यात्रा की है और ट्रैवल व फोटोग्राफी-कंटेंट के माध्यम से लोकप्रिय हुए।

कंटेंट क्रिएशन का सफर

अनुनय ने शुरुआत में एक कॉर्पोरेट नौकरी की थी, लेकिन ट्रैवल फोटोग्राफी-शौक उन्हें कंटेंट क्रिएशन की ओर ले आया। उन्होंने अपने ट्रैवल व्लॉग्स और इंस्टाग्राम-रील्स में ड्रोन शॉट्स, सिनेमैटिक विज़ुअल्स और यात्रा-कहानियों को प्रमुख जगह दी।  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उन्होंने करीब 1.4 मिलियन फॉलोअर्स तक पहुंच बनाई थी। उन्होंने यह भी कहा था कि कंटेंट क्रिएशन आज जितना व्यापक है, तब शुरुआत में उतना नहीं था। इसलिए उनकी शुरुआत अपेक्षाकृत सरल थी।

प्रमुख ब्रांड एवं विदेशी सहयोग

अनुनय ने कई प्रमुख ब्रांड्स और ट्रैवल-बोर्ड्स के साथ काम किया था। जैसे Switzerland Tourism, Visit Saudi, New Zealand Tourism Board जैसी ट्रैवल-ओर्गनाइजेशनस के साथ सहयोग।
ब्रांड्स, जैसे OPPO, Airtel इत्यादि के साथ भी उन्होंने मिलकर डिजिटल कैंपेन किये थे।
उदाहरण के लिए, उन्होंने Skyscanner के “Everywhere Agent” अभियान में शामिल होकर बजट-ट्रैवल टिप्स और कम-खर्च यात्रा निर्देश साझा किये थे।

कंटेंट की विशेषताएं और एक्सपर्टिज

अनुनय ने बताया था कि वे जब कंटेंट बनाते हैं तो सिर्फ लोकप्रिय स्थानों को ही नहीं बल्कि कम-ज्ञात गंतव्यों, स्थानीय अनुभवों, और कहानी सुनाने वाले विज़ुअल्स पर बल देते थे। जब आप उनके व्लॉग्स या पोस्ट देखेंगे, तो आपको मिल सकते हैं, ड्रोन से ली गई पर्वतीय शॉट्स, विदेशी ट्रिप्स में स्थानीय संस्कृति-अनुभव, यात्रा के दौरान टेक-गियर्स (कैमरा, ड्रोन) का इस्तेमाल। ब्रांड सहयोगों में अक्सर ट्रैवल-गियर, स्मार्टफोन/कैमरा, ट्रैवल ऐप्स या ट्रैवल-डेस्टिनेशन-प्रमोशन शामिल होते थे। उनके काम से झलकता था कि ट्रैवल कंटेंट सिर्फ “मंज़िल दिखाना” नहीं बल्कि “अनुभव साझा करना” है। यही ब्रांड्स के लिए भी आकर्षक था क्योंकि वो दर्शकों में भरोसा और प्रेरणा पैदा करता था। अनुनय सूद ने कहा था कि “कंटेंट क्रिएशन का दबाव बहुत है”, जैसे नियमित पोस्ट करना, दर्शकों से जुड़े रहना, ट्रैवल की थकान आदि चुनौतियां सामने आती थीं।

ट्रैवल इन्फ़्लुएंसर अनुनय सूद से पहले भी खो चुके हैं डिजिटल दुनिया के सितारे

अनुनय सूद की असमय मृत्यु ने सोशल मीडिया की चमकदार दुनिया के भीतर छिपे दबाव और संघर्षों को फिर उजागर कर दिया है। बीते कुछ वर्षों में कई जाने-माने ट्रैवल इन्फ्लुएंसर्स और कंटेंट क्रिएटर्स का अचानक निधन हुआ है, जिनमें से कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार हैं—
विवेक चौधरी (2023) – मशहूर फिटनेस और ट्रैवल इन्फ्लुएंसर विवेक चौधरी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ था।
सोफिया ची (2022) – सिंगापुर की प्रसिद्ध ट्रैवल ब्लॉगर की बाली में ट्रैकिंग के दौरान गिरने से मौत हो गई थी।
कोरियाई यूट्यूबर हेजुंग किम (2023) – लंबी यात्राओं और अत्यधिक वर्कलोड के चलते स्ट्रेस-संबंधी बीमारी से निधन।
भारतीय फैशन इन्फ्लुएंसर वैष्णवी पांडे (2024) – सड़क दुर्घटना में मौत ने ऑनलाइन सेफ्टी पर नई बहस छेड़ दी थी।
इन घटनाओं ने यह सवाल उठाया है कि क्या सोशल मीडिया की निरंतर भागदौड़, परफेक्ट लाइफ दिखाने का दबाव और लगातार यात्रा करना, युवा क्रिएटर्स के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर असर डाल रहा है?

ट्रैवल इन्फ्लुएंसर- जीवन का दूसरा पहलू

यात्रा और रोमांच से भरी ज़िंदगी बाहर से जितनी आकर्षक लगती है, उतनी ही चुनौतीपूर्ण भी होती है। लगातार शूटिंग, एडिटिंग, यात्राओं की थकान और ब्रांड डेडलाइंस का तनाव कई बार स्वास्थ्य को प्रभावित कर देता है। अनुनय ने भी कई मौकों पर इंटरव्यू में कहा था कि “लोग हमारे कैमरे के पीछे का संघर्ष नहीं देखते।” अनुनय के निधन के बाद भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ट्रैवल कम्युनिटी ने शोक व्यक्त किया है। उनके साथी इन्फ्लुएंसरों ने लिखा, “वह केवल एक ट्रैवलर नहीं, बल्कि हर युवा क्रिएटर के लिए प्रेरणा थे।” उनके आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट पर अब हजारों श्रद्धांजलि संदेश आए हैं।

अनुनय सूद का जाना एक मौन संदेश

अनुनय सूद का जाना केवल एक युवा प्रतिभा की क्षति नहीं, बल्कि पूरे डिजिटल युग के लिए चेतावनी है कि लोकप्रियता की दौड़ में स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन की उपेक्षा कितनी घातक हो सकती है। उनकी यादें और तस्वीरें लाखों दिलों में ज़िंदा रहेंगी, हर उस सपने में, जो दुनिया घूमने की चाह रखता है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

 

Latest News

Popular Videos