जानेमाने स्टंट मास्टर मोहनराज उर्फ एस एम राजू (52) की तमिलनाडु के नागपट्टिनम में एक फिल्म के एक्शन दृश्य की शूटिंग के दौरान मौत हो गई। उनके एक करीबी सूत्र ने सोमवार को यह जानकारी दी। मोहनराज 13 जुलाई को नागपट्टिनम में निर्देशक पी रंजीत की फिल्म ‘वेत्तुवम’ के एक धमाकेदार स्टंट दृश्य के लिए SUV चला रहे थे और अचानक बेहोश हो गए। उनके सहयोगियों ने उन्हें गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
तमिल स्टंट कलाकार मोहनराज की शूटिंग के दौरान मृत्यु
इस घटना का एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें सेट पर मौजूद लोगों को मोहनराज की मदद के लिए दौड़ते हुए और उन्हें कार से बाहर निकालते हुए देखा जा सकता है। स्टंटमैन राजू उर्फ मोहनराज एक SUV गाड़ी चला रहे थे, जो रैंप से गुजरी और फिर पलट गई। गाड़ी सीधे नीचे गिरी और उसका आगे का हिस्सा जोर से जमीन से टकराया। वीडियो में देखा जा सकता है कि मोहनराज को गाड़ी से निकाला जा रहा है।
Stunt artist Mohanraj died while performing a very risky car stunt on the sets of Pa Ranjith’s Vettuvam in Tamil Nadu.
These real superstars are paid nothing compared to what movie actors get for whom they risk their lives.
Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/xG3lIDsQNX
— Incognito (@Incognito_qfs) July 14, 2025
हादसा बीते दिन 13 जुलाई को हुआ। हादसे के दौरान उनकी मौत हो गई। मोहनराज कांचीपुरम के मूल निवासी थे। स्टंटमैन और अभिनेता सिल्वा ने X पर लिखा, ‘‘हमारे महान कार जंपिंग स्टंट कलाकारों में से एक, एस एम राजू की कार से स्टंट करते समय मौत हो गई। उनकी आत्मा को शांति मिले। हमारी स्टंट यूनियन और भारतीय फिल्म उद्योग को उनकी कमी खलेगी।”