Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 25, 2025

Water Cut in Thane: ठाणे में 25 जुलाई को पानी की कटौती, जानें कौन-कौन से इलाकों में बंद रहेगी सप्लाई

The CSR Journal Magazine
Water Cut in Thane: मुंबई से सटे ठाणे के रहवासियों के लिए एक जरूरी सूचना! ठाणे महानगरपालिका (Thane Municipal Corporation) ने 25 जुलाई, शुक्रवार को शहर के कई इलाकों में पानी की सप्लाई बंद रखने का ऐलान किया है। यह कटौती पाइपलाइन की जरूरी मरम्मत और रखरखाव कार्य के चलते की जा रही है। यह काम STEM वॉटर डिस्ट्रीब्यूशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी द्वारा किया जाएगा।

Water Cut in Thane: इन इलाकों में पूरी तरह बंद रहेगी पानी की सप्लाई

TMC द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार, 25 जुलाई को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक नीचे दिए गए इलाकों में पानी की सप्लाई पूरी तरह बंद रहेगी, घोड़बंदर रोड, पाटलीपाड़ा, बालकूम, ब्रम्हांड, पवार नगर, कोठारी कंपाउंड, डोंगरी पाड़ा, वाघबिल, और आसपास के अन्य क्षेत्र में पानी की कटौती रहेगी। नगरपालिका ने नागरिकों से अपील की है कि वे पहले से पर्याप्त पानी जमा कर लें और इसे समझदारी से इस्तेमाल करें।

पहले 22 जुलाई को थी योजना, अब 25 जुलाई को होगा मरम्मत कार्य

पहले यह पानी कटौती मंगलवार, 22 जुलाई को होनी थी, लेकिन अब इसे शुक्रवार, 25 जुलाई के लिए टाल दिया गया है। STEM प्राधिकरण द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जय भवानी नगर पंप हाउस की मरम्मत का कार्य किया जाएगा, जिससे वाघले और लोकमान्य सावरकर नगर वार्ड समितियों के इलाकों में भी जल आपूर्ति बाधित रहेगी।

Water Cut in Thane: 12 बजे दोपहर से 9 बजे रात तक रहेगा असर

TMC Social Media पर यह जानकारी साझा करते हुए बताया कि 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक वाघले और लोकमान्य नगर इलाकों की जल आपूर्ति भी बंद रहेगी। नगर निगम की जल आपूर्ति शाखा ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे पानी की बर्बादी न करें और मरम्मत कार्य के दौरान जमा पानी का समझदारी से उपयोग करें।

झीलों में जलस्तर 85 प्रतिशत तक पहुंचा

जहां एक ओर शहर के कुछ हिस्सों में एक दिन की पानी कटौती की घोषणा की गई है, वहीं दूसरी ओर जलाशयों से एक राहत भरी खबर भी सामने आई है। हाल ही में हुई जोरदार बारिश के कारण ठाणे को पानी सप्लाई करने वाली सात प्रमुख झीलों में जलस्तर 85 फीसदी तक पहुंच गया है।

झीलों की कुल भंडारण क्षमता 12.34 लाख मिलियन लीटर

22 जुलाई सुबह 6 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, झीलों में पानी का संग्रहण काफी बढ़ गया है। इन सभी झीलों की कुल संग्रहण क्षमता 12,34,836 मिलियन लीटर है। इससे आने वाले समय में पानी की कमी की चिंता कुछ हद तक कम हो सकती है। Water Cut in Thane

नागरिकों से अपील – पानी का उपयोग समझदारी से करें

TMC ने फिर दोहराया है कि मरम्मत कार्य आवश्यक है ताकि भविष्य में जल आपूर्ति सुचारु बनी रहे। नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे पानी का संचय पहले से करें और इस दौरान संयम से काम लें।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos