app-store-logo
play-store-logo
September 22, 2025

Thane Metro: ठाणे को मिली पहली मेट्रो, ट्रायल रन सफल

The CSR Journal Magazine
Thane Metro: ठाणे की जनता के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) ने मेट्रो मार्ग 4 और 4A के रूट पर तकनीकी जांच और ट्रायल रन सफलतापूर्वक पूरे किए। यह ठाणे (Thane First Metro) की पहली मेट्रो है, जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री व एमएमआरडीए अध्यक्ष एकनाथ शिंदे के हाथों से हुई।

Thane Metro: ट्रायल रन में शामिल स्टेशन

इस पहले चरण के 4.4 किलोमीटर लंबे खंड में गायमुख, गोवणीवाड़ा, कासारवडवली और विजय गार्डन स्टेशन शामिल हैं। इस दौरान मेट्रो ट्रैक, ओवरहेड वायर और सुरक्षा सिस्टम की जांच की गई। सभी जरूरी तकनीकी और सुरक्षा मानकों की मंजूरी मिलने के बाद ही इसे यात्रियों के लिए शुरू किया जाएगा।

मुंबई से सटे ठाणे में जल्द होंगी मेट्रो की सुविधाऐं

इस मेट्रो में 8 डिब्बे होंगे, जिनमें आधुनिक ट्रेन कंट्रोल सिस्टम, आग से बचाव की तकनीक, अवरोध पहचान यंत्र, आपातकालीन दरवाज़े, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और 30% बिजली बचाने वाली ब्रेकिंग तकनीक होगी।

परियोजना का विस्तार

कुल लंबाई : 35.20 किमी (मार्ग 4 – 32.32 किमी, मार्ग 4ए – 2.88 किमी)
कुल स्टेशन : 32
लागत : ₹15,498 करोड़
अनुमानित यात्री (2031 तक) : 13.43 लाख प्रतिदिन
विस्तार : मीरा रोड से सीएसएमटी तक 58 किमी का सबसे बड़ा एलिवेटेड कॉरिडोर

Thane Metro के सफल ट्रायल पर सीएम ने जताई ख़ुशी

Thane Metro के सफल ट्रायल पर सीएम ने ख़ुशी जताते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह ठाणेकरों के लिए गर्व का क्षण है। मेट्रो से यात्रा का समय 50-75% कम होगा और जाम से राहत मिलेगी।
वहीं उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि 1853 में ठाणे से पहली रेलगाड़ी चली थी, और अब 172 साल बाद ठाणे से पहली मेट्रो दौड़ रही है। यह शहर के विकास की नई शुरुआत है।

ठाणेकरों के लिए बड़ा तोहफ़ा

एमएमआरडीए आयुक्त डॉ. संजय मुखर्जी ने बताया कि यह परियोजना न सिर्फ़ यात्रा आसान करेगी, बल्कि रोजगार और आर्थिक विकास भी लाएगी। 58 किमी का यह कॉरिडोर पूरा होने पर 21 लाख से अधिक यात्री रोजाना इसका लाभ उठा सकेंगे। ठाणे की पहली मेट्रो का ट्रायल रन सफल रहा और अब सभी मंजूरियों के बाद इसे दिसंबर 2025 तक यात्रियों के लिए शुरू करने की तैयारी है।

Latest News

Popular Videos