Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 7, 2025

कुदरत ने मचाई Texas में तबाही, लील ली 80 ज़िंदगियां, कई लापता

Texas Floods Today: Texas Hill Country में अचानक आई बाढ़ ने 80 लोगों की जान ले ली और समर कैंप की 21 से ज्यादा लड़कियां लापता हो गईं। Guadalupe River का जलस्तर तेजी से बढ़ने से कई घर बह गए और पानी ने इलाके में तबाही मचा दी।

SuperPower को कुदरत की Power ने डुबोया

Texas Floods: टेक्सास हिल कंट्री में अचानक आई बाढ़ ने 80 लोगों की जान ले ली और समर कैंप की 21 से ज्यादा लड़कियां लापता हो गईं। भारी बारिश से आई बाढ़ से ग्वाडालूप नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने से कई घर बह गए। बचाव अभियान जारी है। गुरुवार रात को अमेरिका के Texas राज्य के हिल कंट्री में नजारा कुछ ऐसा था, कि आसमान से बरसी आफत ने जमीन पर कहर बरपा दिया। केरविल और उसके आसपास के इलाकों में कुछ ही घंटों में इतनी बारिश हुई जितनी आमतौर पर महीनों में देखने को मिलती है। नतीजतन Guadalupe River उफान पर आ गई, बाढ़ में घर बह गए।

90 मिनट में 20 फीट बढ़ा नदी का जलस्तर

Texas Floods: 90 मिनट में Guadalupe River का जलस्तर 20 फीट बढ़ गया। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस बाढ़ ने कम से कम 80 लोगों की जान ले ली है और समर कैंप में शामिल होने वाली 21 से ज्यादा लड़कियां अभी भी लापता हैं। जमीन से लेकर हेलीकॉप्टर तक राहत टीमें इन मासूमों की तलाश में जी-जान से जुटी हैं। लोग सोशल मीडिया पर अपने लापता अपनों के बारे में जानकारी पाने के लिए बेताब हैं। कुछ ने फोटो पोस्ट की, कुछ ने अपनी बेटियों के नाम पोस्ट किए जिनसे उनका संपर्क टूट गया था। Texas Kerr County के शेरिफ Larry Leitha ने पुष्टि की है कि अकेले केर काउंटी में अब तक 68 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि काउंटी में बाढ़ से मरने वालों में 40 वयस्क और 28 बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जब तक लापता सभी लोगों का पता नहीं चल जाता, तब तक खोज और बचाव कार्य जारी रहेगा।

Texas गवर्नर Patrick ने कहा- प्रार्थना करें

लेफ्टिनेंट Governor of Texas Dan Patrick ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “कुछ बच्चे हैं, कुछ वयस्क हैं। हमें नहीं पता कि ये शव कहां से आए हैं। मैं Texas के लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे घुटनों के बल बैठकर प्रार्थना करें, खासकर उन लड़कियों के लिए जो अभी तक नहीं मिली हैं।’ एरिन बर्गेस, जिनका घर Bumbble Bee हिल्स में नदी के सामने है, ने कहा कि जब वह रात को साढ़े तीन बजे उठीं तो भारी बारिश हो रही थी, लेकिन अचानक दीवारों से पानी अंदर आने लगा। उन्होंने कहा, ‘मैं और मेरा बेटा एक पेड़ को पकड़े हुए थे, जबकि मेरा बॉयफ्रेंड और कुत्ता बह गए। शुक्र है कि बाद में दोनों मिल गए।’ अपने बेटे के बारे में बात करते हुए एरिन ने कहा, ‘वह छह फीट से ज्यादा लंबा है, मैं उसके सहारे बच पाई।’

हमारे पास चेतावनी प्रणाली नहीं है: जज रॉब केली

Texas Flood: जज रॉब केली ने माना कि ‘हमारे पास कोई चेतावनी प्रणाली नहीं है। हमें नहीं पता था कि यह बाढ़ इतनी भयंकर होगी।’ ग्वाडालूप नदी के पास Hunt में दो घंटे के भीतर जलस्तर 22 फीट बढ़ गया। National Weather Service के मौसम विज्ञानी बॉब फोगार्टी के मुताबिक, ‘पानी इतनी तेजी से बढ़ा कि लोगों को समझने का वक्त ही नहीं मिला।’ उधर, New Jersey में भी तेज तूफान ने तबाही मचाई। प्लेनफील्ड में एक कार पर पेड़ गिरने से 79 और 25 साल के दो लोगों की मौत हो गई। मेयर एड्रियन मैप ने कहा- ‘आज मेरा दिल भारी है। यह प्रकृति की ताकत और जीवन की नाजुकता का दर्दनाक अहसास है।”

Texas में हुए नुक़सान का अंदाज़ा लगाना मुश्किल

Texas में आई भीषण बाढ़ के कारण बचाव दल को गिरे हुए हुए पेड़ों, पलटी हुई कारों और कीचड़ भरे मलबे के बीच से गुजरते हुए जीवित लोगों को ढूंढना पड़ रहा है। हालांकि, अधिकारियों ने अभी यह नहीं बताया है कि समर कैंप की 21 लड़कियों के अलावा और कितने लोग लापता हैं।
हर बीतते घंटे के साथ, जीवित बचे लोगों को खोजने की उम्मीद धीरे-धीरे कम होती जा रही है। कुछ  परिवार और स्वयंसेवक भी खुद ही नदी के किनारों पर कीचड़ और मलबों के बीच अपनों को तलाशने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। लोगों ने अब अधिकारियों से यह सवाल पूछना शुरू कर दिया है कि क्या इस बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पर्याप्त चेतावनी दी गई थी या नहीं, और क्या सरकार ने सही तैयारी की थी!

Texas Flood से 36 घंटों में बचाए गए 850 से ज्यादा लोग

Texas Flood: गौरतलब है कि शुक्रवार तड़के हुई तेज बारिश के बाद ग्वाडालूप नदी का पानी 26 फीट (लगभग 8 मीटर) ऊपर उठ गया, जिससे घर और वाहन बह गए। बाढ़ का खतरा अभी टला नहीं है, क्योंकि रविवार को भी Central Texas में बारिश जारी रही। साथ ही अचानक बाढ़ आने की चेतावनी दी गई है। वहीं, बचाव दल हेलीकॉप्टर, नाव और ड्रोन के माध्यम से लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि पहले 36 घंटों में 850 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है।

भारत के पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया

पीएम नरेंद्र मोदी ने Texas में आई बाढ़ में हुई जानमाल की हानि पर शोक व्यक्त किया। पीएम मोदी ने X पर पोस्ट में कहा, “Texas में आई विनाशकारी बाढ़ में लोगों, खासकर बच्चों की जान जाने की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। अमेरिकी सरकार और शोक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदना।”

Latest News

Popular Videos