डिजिटल इंडिया मिशन को नई गति देते हुए प्रधान नियंत्रक संचार लेखा (Pr CCA), दिल्ली कार्यालय ने SAMPANN पेंशन पोर्टल को DigiLocker से जोड़ने की घोषणा की है। इस महत्वपूर्ण पहल के तहत अब दूरसंचार विभाग के पेंशनर अपने पेंशन से जुड़े सभी अहम दस्तावेज़ कहीं भी और कभी भी ऑनलाइन एक्सेसकर सकेंगे।
SAMPANN–DigiLocker– अब पेंशन के सभी जरूरी दस्तावेज़ डिजिटल रूप में एक क्लिक पर उपलब्ध
केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन को मजबूती देते हुए प्रधान नियंत्रक संचार लेखा (Pr CCA), दिल्ली कार्यालय ने एक अहम उपलब्धि हासिल की है। दूरसंचार विभाग (DoT) के SAMPANN पेंशन पोर्टल को अब DigiLocker प्लेटफॉर्म से सफलतापूर्वक जोड़ दिया गया है। इस एकीकरण के बाद पेंशनरों को अपने महत्वपूर्ण पेंशन दस्तावेज़ कहीं भी, कभी भी डिजिटल रूप में उपलब्ध हो सकेंगे। यह पहल खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों और पेंशनभोगियों के लिए राहत लेकर आई है, जिससे कागजी प्रक्रियाओं और दफ्तरों के चक्कर लगाने की आवश्यकता लगभग समाप्त हो जाएगी।
अब पेंशन दस्तावेज़ एक क्लिक पर उपलब्ध
SAMPANN–DigiLocker एकीकरण के तहत दूरसंचार विभाग के पेंशनर अपने DigiLocker खाते के माध्यम से निम्नलिखित महत्वपूर्ण दस्तावेज़ प्राप्त कर सकेंगे-
• ई-पेंशन भुगतान आदेश (e-PPO),
• ग्रेच्युटी स्वीकृति आदेश,
• कम्यूटेशन भुगतान आदेश,
• फॉर्म-16।
ये सभी दस्तावेज़ बैंक संबंधी कार्यों, चिकित्सा प्रतिपूर्ति, आधिकारिक सत्यापन और अन्य प्रशासनिक प्रक्रियाओं में वैध रूप से उपयोग किए जा सकेंगे। इससे भौतिक (हार्ड कॉपी) दस्तावेज़ों पर निर्भरता खत्म होगी।
समय, संसाधन और श्रम की बचत
अधिकारियों के अनुसार यह डिजिटल सुविधा न केवल समय और सरकारी संसाधनों की बचत करेगी, बल्कि दस्तावेज़ों को सुरक्षित, तुरंत उपलब्ध और आसानी से सत्यापित भी बनाएगी। DigiLocker पर उपलब्ध दस्तावेज़ सरकारी रूप से प्रमाणित होते हैं, जिससे धोखाधड़ी की आशंका भी कम होती है।
इस अवसर पर प्रधान नियंत्रक संचार लेखा, श्री आशीष जोशी ने कहा कि यह पहल सरकार के डिजिटल आत्मनिर्भर भारत के विज़न के अनुरूप है। उन्होंने बताया कि यह सुविधा पेंशनरों, विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों को प्रशासनिक बाधाओं से मुक्त करती है और उन्हें एक सरल, उपयोगकर्ता-अनुकूल डिजिटल इंटरफेस प्रदान करती है, जिससे वे अपनी आवश्यकताओं को स्वयं पूरा कर सकें।
नई सुविधा का लाभ कैसे उठाएं पेंशनर
पेंशनर निम्नलिखित आसान चरणों के माध्यम से इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं-
1. Aadhaar प्रमाणीकरण के जरिए DigiLocker में लॉग-इन करें।
2. DigiLocker में SAMPANN सेवा के अंतर्गत अपना PPO नंबर लिंक करें।
3. आवश्यक पेंशन दस्तावेज़ मोबाइल या डेस्कटॉप पर तुरंत डाउनलोड करें।
किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए हेल्पलाइन और सहायता सेवाएं भी उपलब्ध रहेंगी।
SAMPANN प्लेटफॉर्म के बारे में
SAMPANN (System for Accounting and Management of Pension) को दिसंबर 2018में लॉन्च किया गया था। यह दूरसंचार विभाग का प्रमुख डिजिटल पेंशन प्रबंधन सिस्टम है, जो-
• पेंशन की शुरुआत,
• प्रोसेसिंग,
• भुगतान,
• लेखांकन,
• और शिकायत निवारण तक पूरे पेंशन जीवनचक्र को कवर करता है। इसके माध्यम से पेंशनर भुगतान की स्थिति देख सकते हैं, जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं और व्यक्तिगत विवरण अपडेट कर सकते हैं, वह भी पूरी तरह ऑनलाइन।
SAMPANN पोर्टल का DigiLocker से एकीकरण पेपरलेस गवर्नेंस की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह न केवल पेंशन व्यवस्था को अधिक पारदर्शी और कुशल बनाता है, बल्कि वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानजनक, सरल और आत्मनिर्भर डिजिटल अनुभव भी प्रदान करता है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
A young man chasing his dream of joining the Gujarat Police collapsed and died on Thursday morning, moments after finishing a gruelling physical test...