बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ खत्म होने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक मस्ती भरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तेजस्वी पटना के मरीन ड्राइव पर कुछ युवाओं के साथ डांस करते नज़र आ रहे हैं।
‘वोटर अधिकार यात्रा’ के बाद युवाओं संग थिरके तेजस्वी, दिखाए ऋतिक रोशन जैसे डांस स्टेप्स
वीडियो में तेजस्वी यादव अपनी डांसिंग स्किल दिखाते हुए मशहूर बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के कुछ स्टेप्स दोहराते दिख रहे हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक युवक उन्हें डांस स्टेप्स सिखा रहा है, जिसे तेजस्वी और उनके साथ मौजूद अन्य लड़के भी दोहरा रहे हैं। इस दौरान सुरक्षाकर्मी भी उनके साथ मौजूद थे।
तेजस्वी ने लिखा- ‘युवाओं की अपेक्षाओं संग कदमताल कर सत्ता परिवर्तन करेंगे’
इस वीडियो को खुद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, “गर्मी, बारिश और उमस के बीच कल 16 दिनों तक चली वोटर अधिकार यात्रा समाप्त हुई। रात में सिंगापुर से आए भांजे ने कहा, ड्राइव पर चलते हैं। रास्ते में सड़क पर कुछ युवा साथी कलाकार मिले। वो गाना गा रहे थे, रील्स बना रहे थे। आग्रह करने लगे तो हमने भी हाथ-पैर आजमाए। हम सब सहजता, सरलता और सुगमता के साथ युवाओं की अपेक्षाओं, आकांक्षाओं, सपनों और उम्मीदों संग कदमताल कर जाति-धर्म से ऊपर उठ नए बिहार के निर्माण का संकल्प लेकर सत्ता परिवर्तन करेंगे।”
सोशल मीडिया पर मिलीं मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
तेजस्वी के इस वीडियो को रोहिणी आचार्य ने भी शेयर किया है। इस पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएँ दी हैं। कुछ यूजर्स ने तेजस्वी के सहज स्वभाव की तारीफ की और उन्हें भावी मुख्यमंत्री बताया, वहीं एक यूजर ने सीएम नीतीश कुमार का धन्यवाद करते हुए लिखा, “शुक्रिया। ऐसे भयमुक्त बिहार और ऐसा पुल बनाने के लिए जिस पर विरोधी भी नाचने से अपने आप को रोक नहीं पा रहे।”