Bihar Assembly Election 2025 से पहले राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। RJD नेता Tejashwi Yadav लगातार Bihar Adhikar Yatra के जरिए NDA सरकार पर हमलावर हैं। बुधवार को उन्होंने राज्य की Law and Order स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दोनों डिप्टी सीएम Vijay Sinha और Samrat Choudhary को निशाने पर लिया। तेजस्वी ने तीखा कटाक्ष करते हुए कहा, “राज्य में अपराधी ही ‘Vijay’ और ‘Samrat’ बन गए हैं।”
Corruption और Law & Order पर बड़ा हमला
Tejashwi Yadav ने आरोप लगाया कि बिहार की मौजूदा सरकार पूरी तरह corrupt हो चुकी है। उन्होंने कहा कि बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं होता और आम लोग सुरक्षित महसूस नहीं करते। तेजस्वी ने कहा, “जनता भ्रष्ट सरकार से परेशान है। अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है और राज्य में Law & Order नाम की कोई चीज़ नहीं बची है।”
Youth Employment और Rozgar पर वादा
राजद नेता ने बेरोजगारी को सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा बताते हुए वादा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो हर degree-holder youth को नौकरी या रोजगार का अवसर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “तेजस्वी जो कहते हैं, वो करते हैं। हमारी सरकार आई तो कोई भी पढ़ा-लिखा युवा घर पर बेकार नहीं बैठेगा। हम बड़े स्तर पर रोजगार देंगे और राज्य से बेरोजगारी मिटाएँगे।”
Bihar Adhikar Yatra की शुरुआत
Tejashwi Yadav की Bihar Adhikar Yatra 16 सितम्बर को जहानाबाद से शुरू हुई। इस यात्रा का मकसद युवाओं की बेरोजगारी, महिलाओं के अधिकार, शिक्षकों के सम्मान और स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था को सुधारने का संदेश देना है। यह यात्रा उन जिलों में जा रही है जो कांग्रेस की Voter Adhikar Yatra से कवर नहीं हो पाए थे। यह अभियान 20 सितम्बर को वैशाली में संपन्न होगा और बेगूसराय, खगड़िया, मधेपुरा जैसे जिलों में भी पहुँचेगा।
NDA और Opposition में सीधी टक्कर
दूसरी ओर NDA ने भी चुनावी तैयारी तेज कर दी है। LJP (Ram Vilas) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री Chirag Paswan ने पहले ही साफ कर दिया है कि NDA का चेहरा केवल CM Nitish Kumar होंगे। वहीं, BJP ने राज्यभर में Chalo Jeete Hain Rath Yatra शुरू की है, ताकि बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जा सके।
Bihar Assembly की मौजूदा स्थिति
वर्तमान में 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में NDA के पास 131 विधायक हैं, जिनमें BJP (80), JDU (45), HAM (4) और 2 Independent शामिल हैं। विपक्ष में RJD (77), Congress (19), CPI(ML) (11), CPI (2), CPM (2) विधायक हैं। चुनाव से पहले तेजस्वी यादव की आक्रामकता, कांग्रेस की रणनीति और NDA की एकजुटता ने बिहार की राजनीति को बेहद दिलचस्प बना दिया है।