उत्तर प्रदेश में शिक्षा के आधुनिकीकरण में सीएसआर बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। Uttar Pradesh में Corporates अपने सीएसआर फंड के माध्यम से योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मिशन कायाकल्प से जुड़कर विद्यालयों को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस करने के लिए आगे आ रही हैं। इसी क्रम में टाटा की एयर इंडिया सैट्स (Tata Air India SATS) अपने सीएसआर फंड से उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों का कायाकल्प कर रही है, जिसमें एक पूरी तरह बनकर तैयार है तो दूसरा भी जल्द बनकर तैयार हो रहा है। महाराजगंज जिले में बने इन प्राइमरी स्कूल को वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। किचन से लेकर क्लासरूम, स्मार्ट क्लास तक की सभी सुविधाएं किसी ब्रांडेड प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर बनाई गई हैं।


