Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 12, 2025

Swiggy Fasting Mode: उपवास के दौरान नहीं आएंगे नोटिफिकेशन, स्विगी का ‘फास्टिंग मोड’ फीचर

त्योहारों में उपवास और रमजान में रोजा और इस बीच Swiggy Zomato से खाने का नोटिफिकेशन आना यानी कि आपके भूख को बढ़ा सकती है ऐसे में स्विगी ने एक ऐसा फीचर लांच किया है जिससे आप ये Swiggy Notification बंद किया जा सकेगा। स्विगी ने एक बयान में कहा कि उनकी नई सुविधा से रमजान से लेकर नवरात्रि तक, व्रत या रोजा के दौरान यूजर्स को खाने-पीने से जुड़ी कोई नोटिफिकेशन नहीं मिलेगी।

 Swiggy Fasting Mode: व्रत करने वालों के लिए Swiggy की अनोखी पहल

स्विगी ने सोमवार को एक नई सुविधा शुरू करने की घोषणा की, जिससे यूजर उपवास के दौरान खाने से जुड़ी अधिसूचनाओं को रोक सकेंगे। इस फीचर से यूजर्स अपने उपवास के दौरान खाने की सूचनाओं से बच सकेंगे। स्विगी ने कहा है कि उपयोगकर्ता अपनी सुविधा के अनुसार स्विगी ऐप पर उपवास वाली सुविधा को कभी भी चालू या बंद कर सकते हैं। इसके अलावा, उपवास के घंटों के बाद अधिसूचना स्वचालित रूप से फिर से चालू हो जाएंगी।

 कंपनी ने लॉन्च किया ‘फास्टिंग मोड’ फीचर

यह सुविधा पूरे साल विभिन्न उपवास अवसरों जैसे कि रमजान, नवरात्रि आदि के लिए उपलब्ध रहेगी। इससे उपयोगकर्ताओं को अपने खाने संबंधी सूचनाओं को प्रबंधित करने में अधिक आसानी होगी और वे अपने उपवास के दौरान बिना किसी व्यवधान के अपने धार्मिक अनुष्ठानों पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। Swiggy launches ‘Fasting Mode’ for users to take break from food notifications

Latest News

Popular Videos