महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) कार्यकर्ताओं ने निवेशक सुशील केडिया के दफ्तर में तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की।
A group of Maharashtra Navnirman Sena (#MNS) activists vandalised an office of prominent investor #SushilKedia on Saturday, a day after he said he would not learn #Marathi as a protest against the “gross misconduct” of party chief #RajThackeray. pic.twitter.com/TfUBWHy0jE
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) July 5, 2025
निवेशक और शेयर मार्केट एक्सपर्ट सुशील केडिया ने राज ठाकरे को एक पोस्ट में टैग करते हुए लिखा था, ” मैं मराठी नहीं सीखूंगा। जो करना है कर लो।” इस पोस्ट के बाद से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं जिसके चलते उन्होंने पुलिस और प्रशासन से सुरक्षा की मांग भी की थी। दफ्तर में मनसे कार्यकर्ताओं की तोड़फोड़ के कुछ ही देर बाद निवेशक सुशील केडिया ने X पर एक वीडियो पोस्ट कर मांफी भी मांगी।
I request @RajThackeray Ji to consider my humble submission. pic.twitter.com/i8zGszgNtW
— Sushil Kedia (@sushilkedia) July 5, 2025