app-store-logo
play-store-logo
August 17, 2025

सुशील केडिया के ऑफिस में तोड़फोड़, X पर लिखा था- मराठी नहीं सीखूंगा

The CSR Journal Magazine
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) कार्यकर्ताओं ने निवेशक सुशील केडिया के दफ्तर में तोड़फोड़ की। तोड़फोड़ की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की।

निवेशक और शेयर मार्केट एक्सपर्ट  सुशील केडिया ने राज ठाकरे को एक पोस्ट में टैग करते हुए लिखा था, ” मैं मराठी नहीं सीखूंगा। जो करना है कर लो।” इस पोस्ट के बाद से उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं जिसके चलते उन्होंने पुलिस और प्रशासन से सुरक्षा की मांग भी की थी। दफ्तर में मनसे कार्यकर्ताओं की तोड़फोड़ के कुछ ही देर बाद निवेशक सुशील केडिया ने X पर एक वीडियो पोस्ट कर मांफी भी मांगी।

ठाकरे बंधु 2 दशक बाद एक साथ

इस घटना के बाद महाराष्ट्र, खासकर मुंबई में मराठी मुद्दे को लेकर माहौल बिगड़ने की संभावना जताई जा रही है। इधर ठाकरे बंधुओं राज और उद्धव ठाकरे के 2 दशक बाद एकजुट होने के बाद शिवसेना UBT प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘अब हम साथ हैं। महाराष्ट्र और मराठी का अपमान बर्दाश्त नहीं!” शिवसेना चीफ के इस बयान के बाद स्थिति और तनावपूर्ण हो सकती है। प्रशासन इसपर क्या रुख अपनाता है, इसी पर आगे की हवा का रुख टिका हुआ है। मराठी बोलने को लेकर मीरा भायंदर में मनसे कार्यकर्ताओं द्वारा मारवाड़ी व्यापारी बाबूलाल खिमजी चौधरी की पिटाई के वाइरल विडिओ के बाद इस मुद्दे ने राजनीतिक हलकों में भूचाल ला दिया और भाषा विवाद की आग धीरे धीरे पूरे देश में फैल रही है।

Latest News

Popular Videos