Home Top Stories सुपरस्टार Chiranjeevi ने दिया विवादास्पद बयान, खुलकर बयां की पोते की चाहत

सुपरस्टार Chiranjeevi ने दिया विवादास्पद बयान, खुलकर बयां की पोते की चाहत

सुपरस्टार Chiranjeevi ने दिया विवादास्पद बयान, खुलकर बयां की पोते की चाहत

375
0
SHARE
chiranjeevi-ramcharan
superstar chiranjeevi ramcharan
 
 Superstar Chiranjeevi के हालिया बयान ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपनी पोते की इच्छा को लेकर ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। उन्होंने कहा कि उनकी चाहत है कि उनके बेटे Superstar Ramcharan का बेटा पैदा हो जिससे उनकी विरासत आगे बढ़े।

पोते की चाहत में गलतबयानी कर गए Chiranjeevi

साउथ फिल्म ‘Brahma Anandam’ की रिलीज से पहले हुए एक कार्यक्रम के दौरान Chiranjeevi ने अपनी इच्छा जताते हुए कहा कि उन्हे लगता है कि उनके बेटे Ramcharan के बेटी ही पैदा होगी,लेकिन उनकी इच्छा है कि बेटा पैदा हो ताकि उनकी विरासत आगे बढ़ सके। उन्होंने आगे कहा कि जब वो घर पर होते हैं तब उन्हे ये महसूस ही नहीं होता कि वो अपनी पोतियों के बीच हैं, बल्कि ऐसा लगता है जैसे वे खुद एक हॉस्टल वॉर्डन हैं जो कई सारी औरतों से घिरे हैं। उन्होंने अपने बेटे रामचरण से अपनी इच्छा जताई है कि एक बेटा होना चाहिए जो उनकी विरासत को आगे बढ़ाए।

कहीं दोबारा लड़की न हो जाए..

चिरंजीवी ने आगे कह दिया कि हालांकि Ramcharan की बेटी उनकी आँखों का तारा है,लेकिन वे डरते हैं कहीं दोबारा लड़की न हो जाए। अब उनके इस बयान ने उनके फैंस को काफी नाराज कर दिया और सोशल मीडिया पर उन्हे ट्रोल कर दिया। उनके फैंस ने कहा कि इतने बड़े Superstar भी बेटे- बेटी में फ़र्क करते हैं, ये हैरान करने वाला है। किसी ने कहा, बेटियां भी वंश और विरासत को आगे बढ़ाती हैं, मौका देकर देखिए। एक यूज़र ने उन्हे ट्रोल करते हुए कहा कि Chiranjeevi की चाहत है रामचरण के बेटा हो,बेटी नहीं.2025 में ऐसे विचार, ऐसी सोच निराशाजनक तो है, हैरान करने वाली नहीं।

2 बेटियां और 5 नातिनें हैं चिरंजीवी की

Superstar Chiranjeevi 2 बेटियों के पिता हैं, जिनसे उनकी 4 नातिनें हैं। उनकी एक पोती, रामचरण की बेटी क्लिन कारा कोनिडेला भी है। ऐसे में अभिनेता का ये बयान विवादों में घिर गया है। ऐसे वक्त में ,जब Gender Equality, Woman Empowerment की बातें आम हो गई हैं, जब ज़मीं से आसमां तक , हर जगह बेटियां बेटों के बराबर कदम मिलाकर चल रही हैं, जब देश के सर्वोच्च पद पर एक महिला आसीन है, जब देश की अर्थव्यवस्था का हिसाब-किताब एक महिला तय कर रही है, जब एक महिला दूर तारों के बीच बैठी आसमां नाप रही है, Superstar चिरंजीवी का ये बयान बेतुका, स्तरहीन लगता है।