Home CATEGORIES Responsible Stars ‘सुपर कम्यूटर’ रेचल कौर रोज़ भरती हैं Air Asia से 350 किमी...

‘सुपर कम्यूटर’ रेचल कौर रोज़ भरती हैं Air Asia से 350 किमी उड़ान काम पर जाने के लिए

'सुपर कम्यूटर' रेचल कौर रोज़ भरती हैं 350 किमी उड़ान काम पर जाने के लिए

1068
0
SHARE
रेचल कौर
Super Commuter Racheal Kaur
 
सुपर कम्यूटर’ रेचल कौर, एक भारतीय महिला, जो रोज भरती हैं Air Asia से 350 किलोमीटर की उड़ान काम पर जाने के लिए ! Super Commuter के नाम से मशहूर दो बच्चों की माँ रेचल कौर काम पर जाने के लिए रोजाना 350 किमी की हवाई यात्रा करती हैं ताकि शाम को घर लौटकर वो अपने बच्चों के साथ वक्त बिता सकें।

रेचल कभी नहीं चुनती Work From Home का विकल्प

ये कहानी है मलेशिया में रहने वाली भारतीय महिला रेचल कौर की , जो Air Asia के वित्त संचालन विभाग में बतौर असिस्टन्ट मैनेजर काम करती हैं। आमतौर पर प्रचलित बस,मेट्रो या कैब से ट्रैवल करने की बजाए रेचल अपने घर से ऑफिस तक,जो की पेनान्ग में है, हवाई मार्ग से सफर करती हैं। रोज़ सुबह 5.55 की फ्लाइट लेने के लिए रेचल 5 बजे एयरपोर्ट पहुँच जाती हैं। सुबह 7.45 पर अपने गंतव्य पर पहुँचती हैं और रात 8 बजे घर वापसी! इसके बाद का पूरा वक्त वो अपने परिवार के साथ बिताती हैं। WFH के लिए उनका कहना है कि ऑफिस में रहकर काम करने से उत्पादकता बढ़ती है। लोगों से घिरे रहने,  आमने सामने बात करने से काम पूरा करना आसान हो जाता है। उनकी कंपनी Air Asia ने उनकी अनूठी आवागमन व्यवस्था में उन्हे पूरा सहयोग और समर्थन दिया है।

हवाई जहाज से रोज यात्रा करना आसान और सस्ता

हर दिन हवाई यात्रा करके रेचल अपने रहने और खाने के खर्च $474(42,000)रुपए को घटाकर $316(28,000)रुपए कर देती हैं। रोज हवाई सफर करने का उनका फैसला उनके बढ़ते बच्चों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की इच्छा का नतीजा था। रेचल के लिए उनकी दैनिक उड़ानें उनकी दिनचर्या का एक जरूरी हिस्सा हैं। अपनी उड़ानों के दौरान उन्हे जीवन पर विचार करने, संगीत का आनंद लेने और खूबसूरत नज़ारों का आनंद मिलता है, जो उन्हे दिनभर तरोताजा रखता है। हाल ही में कुछ कॉर्पोरेट नेताओं द्वारा सुझाए गए कार्य-जीवन संतुलन और परिवार के साथ समय व्यर्थ करने की बजाए कार्य के घंटे बढ़ाने के बहुचर्चित बयानों के बाद Buisness Tycoon आनंद महिंद्रा ने हाल ही में कहा कि वो काम की Quality में यकीन रखते हैं, Quantity में नहीं।