Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 19, 2025

Sunita Williams Indian Family: सुनीता विलियम्स का परिवार, भारत के किस गांव में रहते थे उनके पिता, अब वहां कौन-कौन है

Sunita William Indian Family: अंतरिक्ष में काफी दिनों तक अटके रहने के बाद आखिरकार भारत की बेटी और नासा की वैज्ञानिक सुनीता विलियम्स 286 दिनों के बाद धरती पर सकुशल वापस आ गई हैं।  सुनीता विलियम्स की यह दूसरी अंतरिक्ष यात्रा थी। सुनीता विलियम्स भारतीय पिता की संतान हैं और वे नासा की अंतरिक्ष यात्री हैं। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि सुनीता विलियम्स के पिता का क्या नाम है और वे कितने भाई-बहन हैं। आपको बता दूं कि सुनीता विलियम जितने मशहूर हो चुकी हैं, उससे कम मशहूर उनके पिता नहीं हैं। वे दुनिया के गिने-चुने न्यूरोसाइंटिस्ट रह चुके हैं। उनकी जड़ें गुजरात में हैं। आइए उनके परिवार के बारे में विस्तार से बताते हैं।

Sunita Williams Indian Family: कौन थे सुनीता विलियम्स के पिता

गुजरात के मेहसाणा में एक गांव है झुलसाना, इसी गांव में सुनीता विलियम्स के पिता दीपक पांड्या का जन्म 1932 में हुआ था। बचपन में ही दीपक पांड्या के माता-पिता का निधन हो गया। लेकिन दीपक अत्यंत मेधावी थे और उन्होंने स्कॉलरशिप हासिल कर गुजरात यूनिवर्सिटी से 1953 में इंटरमीडिएट साइंस किया। इसके बाद उन्होंने एमबीबीएस और एमडी की डिग्री भी गुजरात यूनिवर्सिटी से हासिल की। 1957 में वे आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए जहां ओहियो के क्लीवलैंड में उन्होंने मेडिसीन की ट्रेनिंग ली। 964 दीपक पांड्या अमेरिका के वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ एनाटोमी में पोस्ट डॉक्टरल फेलो के रूप में अगली पारी की शुरुआत की। वे आगे चलकर बहुत बड़े न्यूरोएनाटोमिस्ट बने और न्यूरोसाइंस में दुनिया को उन्होंने कई अतुल्य चीजें दीं। उन्होंने बोस्टन यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बनकर 600 से ज्यादा रिसर्च पेपर प्रकाशित की। न्यूरोसाइंस के क्षेत्र में पूरी दुनिया में उनका अपना अलग मुकाम है। 4 अक्टूबर 2020 को दीपक पांड्या (Sunita Williams Father) का निधन हो गया। Know all about Sunita Williams Family

Sunita Williams Indian Family: कौन हैं सुनीता की मां

1957 में जब दीपक पांड्या अमेरिका के ओहियो गए तो ट्रेनिंग के दौरान ही उनकी मुलाकात स्लोवाकियन मूल की अमेरिकी महिला उर्सुलाइन बोनी जोलाकर से हुई। कुछ ही महीनों बाद दोनों ने शादी कर ली।जोलाकर अभी भी जीवित हैं। Sunita Williams Mother

सुनीता के कितने भाई-बहन

दीपक पांड्या और उर्सुलिन बोनी जोलाकर की तीन संतानें हैं। उन दोनों से एक बेटा है जय पांड्या। जय पांड्या सुनीता विलियम्स से 4 साल बड़े हैं। जय पांड्या अमेरिकन नेवी में कार्यरत हैं। जय पांड्या की पत्नी का नाम डॉ. एना रोडोमिंस्का पांड्या हैं। उन्हीं की प्रेरणा से सुनीता विलियम्स ने अमेरिकन नेवी ज्वाइन की और उसके बाद उनका नासा में चयन हुआ। सुनीता विलियम्स की एक छोटी बहन भी है। उनका नाम दीना पांड्या है। दीपक पांड्या के पोते-पोती का नाम पांचेय और टिलू पांड्या है। सुनीता विलियम्स की चचेरी बहन का नाम फाल्गुनी पांड्या है जो अमेरिका में ही रह रही हैं। Sunita Williams Brother and Sisters

सुनीता विलियम्स के कौन हैं पति

सुनीता विलियम्स के पति का नाम माइकल जे विलियम्स हैं जो टेक्सास में फेडरल मार्शल है। माइकल से उनकी पहली मुलाकात नेवी के किसी कार्यक्रम में हुआ था। पिछले 20 साल से दोनों शादी-शुदा और खुशहाल जीवन जी रहे हैं। हालांकि दोनों का कोई बच्चा नहीं है।

भारत में कौन-कौन है उनके रिश्तेदार

सुनीता विलियम्स के पिता शुरुआत में ही अमेरिका चले गए। उसके बाद उनका एक भाई भी अमेरिका चले गए। उसके बाद जो यहां परिवार हैं, वह बहुत नजदीकी नहीं है। दिनेश रावल खुद को सुनीता विलियम्स का चचेरा भाई बताते हैं। वहीं झुलसाणा गांव में नवीन पांड्या भी सुनीता विलियम्स का चचेरा भाई खुद को बताते हैं। सुनीता विलियम्स 2007 और 2013 में भारत यात्रा के दौरान झुलसाणा भी जा चुकी है।

Latest News

Popular Videos