app-store-logo
play-store-logo
January 30, 2026

शराब की लत से जूझकर बाहर निकली Hrithik Roshan की बहन Sunaina Roshan ने पहली बार खुलकर साझा किया दर्द

The CSR Journal Magazine
Sunaina Roshan Opens Up About Battle With Alcohol: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन इन दिनों किसी फिल्म या ग्लैमर की वजह से नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी की सच्ची कहानी को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में सुनैना ने सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने पहली बार खुलकर बताया कि वह लंबे समय तक शराब की लत (Alcohol Addiction), जंक फूड और मीठे खाने की आदत से जूझती रहीं। सुनैना ने बेहद सरल और साफ शब्दों में कहा कि उनकी जिंदगी का सबसे मुश्किल पल तब आया, जब उन्हें खुद से यह मानना पड़ा कि उन्हें एक समस्या है। उनके मुताबिक, जब तक इंसान खुद सच्चाई स्वीकार नहीं करता, तब तक बदलाव शुरू नहीं हो सकता।

जब सच स्वीकार करना सबसे कठिन होता है

सुनैना रोशन ने कहा कि शुरुआत में उन्हें लगता था कि यह सब सामान्य है, लेकिन धीरे-धीरे यह आदत उनकी सेहत और सोच दोनों पर असर डालने लगी। उन्होंने बताया कि अक्सर लोग लत को सिर्फ नशे से जोड़कर देखते हैं, जबकि Addiction कई रूपों में सामने आ सकती है, जैसे गलत खानपान, जंक फूड या मीठे की आदत।

‘लत सिर्फ शराब तक सीमित नहीं’

सुनैना का मानना है कि लत हमेशा बाहर से दिखने वाली नहीं होती। कभी यह शराब के जरिए सामने आती है, तो कभी खाने-पीने की आदतों के रूप में। उन्होंने स्वीकार किया कि एक समय ऐसा भी था जब उनका खानपान पूरी तरह बिगड़ गया था और शराब पर निर्भरता बढ़ती जा रही थी। इस दौर ने उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से काफी कमजोर कर दिया।

सोच और अपनों के सहारे बदली जिंदगी

इस कठिन दौर में सुनैना के लिए सबसे बड़ी ताकत बनी सही सोच और परिवार का साथ। उन्होंने कहा कि जब इंसान मदद मांगने की हिम्मत करता है, तभी Recovery की शुरुआत होती है। सुनैना के मुताबिक, लत किसी इंसान की पहचान नहीं होती, लेकिन उससे मुंह फेरने के बजाय उसका सामना करना जरूरी है।

दूसरों के लिए दिया मजबूत संदेश

अपने वीडियो के जरिए सुनैना ने उन सभी लोगों को हौसला दिया, जो किसी न किसी तरह की लत से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में कोई भी अकेला नहीं है। यह परफेक्ट बनने की नहीं, बल्कि धीरे-धीरे आगे बढ़ने की प्रक्रिया है। हर छोटा कदम भी एक बड़ी जीत है।

पहले भी मुश्किलों से जीत चुकी हैं सुनैना

यह पहली बार नहीं है जब सुनैना रोशन ने जिंदगी की चुनौतियों का सामना किया हो। इससे पहले वह कैंसर और दिमाग से जुड़ी गंभीर बीमारी जैसी मुश्किलों को भी मात दे चुकी हैं। एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया कि हिम्मत, ईमानदारी और आत्मविश्वास से हर लड़ाई जीती जा सकती है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos