app-store-logo
play-store-logo
November 5, 2025

छात्रा के सिर में, छात्र के हाथ में फ्रैक्चर, पत्नी की बेरहमी से पिटाई, आंध्र प्रदेश में आज घटीं कैसी-कैसी घटनाएं

The CSR Journal Magazine
आंध्र प्रदेश के चित्तूर ज़िले में कक्षा 6 की एक छात्रा को कथित तौर पर उसकी अध्यापिका ने स्टील के टिफिन बॉक्स से भरे लंच बैग से सिर पर मारा, जिससे उसे खोपड़ी में फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

ऐसा दंड दिया, कि खोपड़ी में हो गया फ्रैक्चर

पुंगनूर, चित्तूर ज़िले की कक्षा 6 की छात्रा सात्विका नागश्री के सिर में फ्रैक्चर हो गया जिसके कारण उसे भयंकर दर्द से गुज़रना पड़ा। सात्विका को यह चोट कथित शारीरिक दंड के चलते लगी। रिपोर्ट के अनुसार, हिंदी अध्यापिका सलीमा बाशा ने गुस्से में छात्रा को लंच बैग से सिर पर मारा, जिसमें स्टील का लंच बॉक्स था। अध्यापिका के अनुसार छात्रा सात्विका ने कक्षा में कुछ शरारत की थी, जिसके बाद गुस्से में आकर अध्यापिका ने यह हरकत की। शुरू में बच्ची की मां, जो उसी स्कूल में विज्ञान की शिक्षिका हैं, को चोट की गंभीरता का एहसास नहीं हुआ।

तेज़ सिरदर्द और चक्कर से छात्रा हुई बेहाल

बाद में जब बच्ची ने तेज सिरदर्द और चक्कर आने की शिकायत की, तो उसे कई अस्पतालों में दिखाया गया और फिर बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां किए गए सीटी स्कैन में खोपड़ी में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। परिवार ने अध्यापिका और प्राचार्य दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुंगनूर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिक्षक ने मारा, कई जगह से टूटा छात्र का हाथ

एक अन्य मामले में, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के मधुरवाड़ा इलाके स्थित श्री तनुश स्कूल के एक शिक्षक पर कक्षा 8 के छात्र का हाथ तोड़ने का आरोप लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिक्षक ने एक लोहे की मेज़ का इस्तेमाल करते हुए छात्र के हाथ पर मारा, जिससे उसमें कई जगह फ्रैक्चर हो गए। डॉक्टरों ने पुष्टि की कि बच्चे का हाथ तीन जगह से टूटा है। इस घटना के लिए समाज विज्ञान के शिक्षक मोहन को जिम्मेदार बताया गया है।

घरेलू हिंसा का घिनौना मामला

आंध्र प्रदेश के प्रकाशम ज़िले में घरेलू हिंसा का मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह अपनी पत्नी की बेरहमी से पिटाई करता दिख रहा है। आरोपी की पहचान गुरुनाथम के रूप में हुई है। वीडियो में वह अपनी पत्नी के हाथ बांधकर उसे बेल्ट से मारते और लातों से पीटते हुए दिख रहा है, जबकि महिला दर्द से चीख रही थी। पड़ोसियों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने किसी की बात नहीं मानी। गवाहों का कहना है कि उसे अपनी क्रूरता में ही संतोष मिलता हुआ लग रहा था। पीड़िता तीन बेटियों और एक बेटे की मां है और बच्चों का पालन-पोषण करने के लिए स्थानीय बेकरी में काम करती है।

हिंसा का वीडियो वायरल

स्थानीय लोगों के अनुसार, गुरुनाथम हैदराबाद में दूसरी महिला के साथ रहता है, लेकिन अक्सर गांव लौटकर अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता है और पीटता है। बताया गया कि वह अक्सर घर चलाने के लिए पत्नी की कमाई भी छीन लेता है। इस हमले का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos