app-store-logo
play-store-logo
October 12, 2025

Stray Dog Attack in Mumbai: मुंबई में आवारा कुत्तों का आतंक, बोरीवली में महिला पर हमला

The CSR Journal Magazine
Stray Dog Attack in Mumbai: मुंबई शहर में एक बार फिर आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है। बोरीवली पश्चिम (Borivali West) के ओल्ड एमएचबी कॉलोनी में एक महिला पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। घटना के दौरान महिला सड़क से गुजर रही थी, तभी अचानक एक कुत्ता पीछे से दौड़ता हुआ आया और उसके पैर में काट लिया। दर्द से कराहती महिला को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

CCTV में कैद हुई पूरी घटना

यह पूरी घटना कॉलोनी में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला शांतिपूर्वक सड़क पर चल रही थी, तभी अचानक एक आवारा कुत्ता पीछे से झपट पड़ा। आसपास मौजूद लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन जब तक वे पहुंचते, महिला घायल हो चुकी थी।

स्थानीय निवासियों में बढ़ी चिंता

इस घटना के बाद इलाके में डर और नाराजगी दोनों देखने को मिल रही है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों से कॉलोनी में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ गई है। कई बार उन्होंने बीएमसी (BMC) से शिकायत भी की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय निवासियों ने अपील की है कि ओल्ड एमएचबी कॉलोनी से गुजरते समय सावधानी बरतें, खासकर सुबह और देर शाम के समय जब कुत्तों की गतिविधियां ज्यादा होती हैं। बच्चों और बुजुर्गों को अकेले बाहर न भेजने की सलाह दी गई है।

लोगों से की जा रही सावधानी की अपील

Mumbai में लगातार बढ़ रही Dog Bite की घटनाओं को देखते हुए नागरिकों ने बीएमसी की पशु नियंत्रण व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि अगर जल्द ही Animal Birth Control (ABC) कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से लागू नहीं किया गया, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।मुंबई जैसे व्यस्त शहर में यह घटना लोगों के लिए चेतावनी है कि आवारा कुत्तों की समस्या अब केवल गली-मोहल्लों तक सीमित नहीं रही। स्थानीय प्रशासन को इस पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos