app-store-logo
play-store-logo
August 4, 2025

SSC Exam Protest Reason Explained in Hindi: एसएससी परीक्षा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन क्यों हो रहा है?

The CSR Journal Magazine
SSC Exam Protest Reason Explained in Hindi: देशभर में SSC (Staff Selection Commission) की परीक्षाओं को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है। दिल्ली, पटना, प्रयागराज, जयपुर, लखनऊ जैसे बड़े शहरों में हजारों की संख्या में प्रतियोगी छात्र सड़कों पर उतर आए हैं। छात्रों का आरोप है कि SSC द्वारा कराई जा रही परीक्षाओं में पेपर लीक, ऑटो-समिट की तकनीकी खामियां, रिजल्ट में मनमानी कटऑफ, और पारदर्शिता की कमी जैसे गंभीर अनियमितताएं हो रही हैं, जिससे उनका भविष्य अधर में लटक गया है।

देशभर में उबाल: सोशल मीडिया से सड़कों तक गूंज रहा विरोध

Social Media पर #JusticeForSSCAspirants, #SSCScam, #CBIInquirySSC जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। ऑनलाइन विरोध के बाद अब छात्र जमीन पर भी उतर आए हैं। दिल्ली के मुखर्जी नगर, पटना का बोरिंग रोड, जयपुर का गांधी नगर, प्रयागराज का सिविल लाइंस, लखनऊ के हजरतगंज जैसे इलाकों में छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया।

SSC Exam Protest Reason Explained in Hindi: क्या हैं छात्रों की मुख्य शिकायतें?

पेपर लीक की घटनाएं – छात्रों का आरोप है कि कई SSC परीक्षाओं के प्रश्नपत्र पहले ही सोशल मीडिया पर लीक हो जाते हैं। इससे मेहनत करने वाले छात्रों के साथ अन्याय होता है।
ऑटो-समिट तकनीकी गड़बड़ी – CBT (Computer-Based Test) के दौरान कई छात्रों की स्क्रीन अचानक बंद हो गई या उनके पेपर बिना किसी कार्रवाई के ऑटो-समिट हो गए। इससे परीक्षार्थियों का समय और मेहनत दोनों बर्बाद हो गया।
रिजल्ट में अनियमितता – कटऑफ को लेकर कोई स्पष्ट नीति नहीं है। कई बार कट ऑफ आश्चर्यजनक रूप से बढ़ा दिया जाता है जिससे मेहनती छात्र बाहर हो जाते हैं।
भर्ती प्रक्रिया में देरी – SSC परीक्षाएं समय पर नहीं होतीं और परिणाम घोषित होने में महीनों लग जाते हैं। इसके चलते नियुक्ति में सालों लग जाते हैं।

SSC Exam Protest Reason Explained in Hindi: क्या कहते हैं छात्र?

प्रयागराज में आंदोलन कर रहे एक छात्र अमित कुमार ने बताया कि “हमने दिन-रात पढ़ाई की, कोचिंग के लिए शहर छोड़ा, घरवालों ने पैसे खर्च किए… और अब ये सिस्टम हमें पेपर लीक और लापरवाही में फंसा रहा है।” दिल्ली की कोचिंग स्टूडेंट पूजा सिंह ने कहा कि “जब हम नौकरी मांगते हैं तो सरकार चुप रहती है, लेकिन जब चुनाव आता है तो हमसे वोट मांगा जाता है।”

CBI जांच की मांग, आयोग पर उठे सवाल

छात्रों की मुख्य मांगों में शामिल हैं – SSC की कार्यशैली की CBI या न्यायिक जांच, सभी भर्तियों की टाइमलाइन तय की जाए, पेपर लीक पर सख्त कार्रवाई, रिजल्ट और कट ऑफ में पूर्ण पारदर्शिता

सरकार और आयोग की चुप्पी पर सवाल

इस पूरे मामले पर SSC और केंद्र सरकार की ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया अब तक सामने नहीं आई है। छात्र सवाल कर रहे हैं कि जब लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर है तो जिम्मेदार संस्थाएं चुप क्यों हैं?

कई छात्रों की उम्र हो रही पार

रोजगार की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं की सबसे बड़ी चिंता है कि परीक्षाओं की देरी के चलते उनकी ऊपरी आयु सीमा समाप्त हो रही है। छात्रों ने मांग की है कि जिन भर्तियों में देरी हुई है, उनमें उम्र में छूट और अतिरिक्त मौके दिए जाएं।

बेरोजगारी की आग में झुलस रहे युवा

भारत में बेरोजगारी पहले से ही गंभीर समस्या है। ऐसे में अगर प्रतियोगी परीक्षाएं भी भ्रष्टाचार और लापरवाही की भेंट चढ़ती रहेंगी, तो युवाओं का भविष्य कौन बचाएगा? छात्रों का कहना है कि ये सिर्फ परीक्षा नहीं, उनके भविष्य, आत्मसम्मान और देश के भरोसे की लड़ाई है। यदि सरकार और आयोग अब भी नहीं जागे, तो ये आक्रोश और बड़ा रूप ले सकता है। यह आंदोलन सिर्फ SSC तक सीमित नहीं है, यह देश के उन करोड़ों युवाओं की आवाज है जो मेहनत से अपना हक मांग रहे हैं और अब वो चुप नहीं बैठेंगे।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos