Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
March 12, 2025

हादसा नहीं, हत्या थी अमिताभ बच्चन की को-एक्ट्रेस सौंदर्या की मौत

हादसा नहीं, हत्या थी अमिताभ बच्चन की को-एक्ट्रेस Soundarya की मौत-दिग्गज एक्टर पर लगे गंभीर आरोप! अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘सूर्यवंशम’ में नजर आ चुकीं दिवंगत एक्ट्रेस Soundarya की मौत को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। उनकी मौत के 21 साल बाद Tollywood के एक दिग्गज एक्टर पर उनकी हत्या के गंभीर आरोप लग रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला?

अमिताभ की को-एक्ट्रेस Soundarya की मौत का राज़

21 साल पहले दुनिया को अलविदा कर चुकी, अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘सूर्यवंशम’ की एक्ट्रेस Soundarya को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। Soundarya का एक प्लेन क्रैश हादसे में निधन हो गया था, लेकिन अब इसे महज एक हादसा नहीं, बल्कि हत्या बताया जा रहा है और इस हत्या का आरोप लग रहा है साउथ के दिग्गज एक्टर मोहन बाबू पर! 72 वर्षीय मोहन बाबू Mohan Babu साउथ के जाने-माने एक्टर और फिल्म निर्माता हैं। उन पर एक शख्स ने सौंदर्या की मौत में शामिल होने का आरोप लगाया है। 17 अप्रैल 2004 को एक्ट्रेस ने प्लेन क्रैश हादसे में अपनी जान गंवा दी थी। लेकिन 21 साल बाद अब उनकी मौत को लेकर एक बड़ा विवादित ख़ुलासा सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि Soundarya और Mohan Babu के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था और संभवतः यही उनकी हत्या का कारण हो सकता है।

मोहन बाबू पर लगे गंभीर आरोप

 Soundarya की हत्या के लिए Mohan Babu को ज़िम्मेदार ठहराने वाले शिकायतकर्ता का नाम चिट्टीमल्लू है, जिसने सौंदर्या की मौत के मामले में Andhra Pradesh के खम्मम जिले में खम्मम SP और खम्मम District Magistrate के पास शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि सौंदर्या और उनके भाई अमरनाथ ने मोहन बाबू को अपनी छह एकड़ जमीन बेचने से मना कर दिया था, जो कि शमशाबाद के जलपल्ली गांव में थी। Mohan Babu ये ज़मीन किसी भी कीमत पर पाना चाहते थे। इस वजह से उनके बीच विवाद पैदा हो गया था। शिकायतकर्ता ने ये भी कहा कि, मोहन बाबू ने उस जमीन के लिए Soundarya की मौत के बाद उनके भाई-बहनों पर दबाव डाला और जमीन पर कब्जा कर लिया। चिट्टीमल्लू ने खुद की जान को भी मोहन बाबू से खतरा बताया है और पुलिस से सुरक्षा मांगी है। अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कदम उठाती है और एक्ट्रेस की मौत के 21 साल बाद क्या कोई नई तस्वीर सामने आती है?

कैसे हुई थी Soundarya की मौत

Soundarya एक Popular Actress थीं। उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘सूर्यवंशम’ में ‘राधा’ का किरदार निभाया था। इसके अलावा भी उन्होंने ढेरों फिल्में की थीं। अप्रैल, 2004 को एक्ट्रेस BJP और TDP के एक राजनीतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करीमनगर जा रही थीं। उनके साथ उनके भाई अमरनाथ भी मौजूद थे। प्लेन क्रैश हो गया और दोनों की मौत हो गई थी। कहा जा रहा था की हादसे के वक्त Soundarya प्रेग्नेंट थीं। सौंदर्या ने महज 31 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनकी फैमिली उनका शव तक बरामद नहीं कर पाई।

Latest News

Popular Videos