महाराष्ट्र के नासिक से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद वह खुद पुलिस के पास पहुंचा और बताया हत्या का कारण। उसने पुलिस को बताया कि वो बोर हो रहा था इसलिए उसने मां की हत्या कर दी। घटना की जानकारी के बाद आसपास के लोग स्तब्ध हैं।
बोरियत मिटाने के लिए कर दी मां की हत्या
यह घटना नासिक के शिवाजीनगर इलाके में हुई, जहां अरविंद मुरलीधर पाटिल ने अपनी 80 वर्षीय मां की गला घोंटकर हत्या कर दी। आरोपी बेटे ने पुलिस थाने जाकर खुद को गिरफ्तार करने की सूचना दी और अपनी मां की हत्या कबूल की। पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी के दौरान मृतक महिला का शव बरामद किया और हत्या का मामला दर्ज किया है। इस वारदात ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। लोग सकते में हैं कि एक बेटा अपनी ही जन्म देने वाली मां के साथ ऐसा जघन्य अपराध कैसे कर सकता है। आरोपी बेटा अरविंद पाटिल इस कृत्य को अंजाम देने के बाद खुद नासिक रोड पुलिस स्टेशन में पहुंचा और कहा कि मैंने बोरियत से तंग आकर अपनी मां की गला घोंटकर हत्या कर दी, मुझे गिरफ्तार करो।
हत्या करने के बाद थाने पहुंचा आरोपी
हैरानी की बात यह है कि हत्या के बाद वह खुद पुलिस के पास पहुंचा और हत्या का कारण बताया। इस घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है। आसपास के लोग हैरान हैं कि एक बेटा, जिसे मां ने जन्म दिया, पाला-पोसा, वही उसकी जान का दुश्मन बन गया। पुलिस के अनुसार हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी अरविंद उर्फ ‘बालू’ पाटिल खुद नासिक रोड पुलिस स्टेशन पहुंचा और शांत स्वर में बताया कि उसने अपनी मां की गला घोंटकर हत्या कर दी है। आरोपी ने पुलिस से कहा कि मैं बोरियत और मानसिक तनाव से तंग आ गया था इसलिए मां की हत्या कर दी। मुझे गिरफ्तार कर लो। पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में लिया और उसके घर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी के दौरान मृतक महिला का शव बरामद किया और हत्या का मामला दर्ज किया है। इस वारदात ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
मानसिक बीमार है आरोपी
पुलिस ने जब घर की जांच की, तो घर में उसकी बुजुर्ग मां यशोदाबाई पाटील का शव मिला। आरोपी लड़के के खिलाफ नासिक रोड पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पता चला है कि अरविंद उर्फ बालू पाटील मानसिक रूप से बीमार है। वह शादीशुदा है और उसकी पत्नी भी उसके दिमागी हालत को देखते हुए उसे छोड़कर चली गई। नासिक रोड पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
मानसिक बीमारी और अपराध
मानसिक बीमारी और अपराध एक जटिल मुद्दा है जिसमें मानसिक स्वास्थ्य स्थितियों और आपराधिक व्यवहार का अंतर्संबंध शामिल है। संयुक्त राज्य अमेरिका की जेलों और कारागारों में बंद व्यक्तियों का एक बड़ा प्रतिशत मानसिक स्वास्थ्य विकारों से ग्रस्त है, फिर भी यह समझना ज़रूरी है कि मानसिक बीमारियों से ग्रस्त अधिकांश लोग आपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होते हैं। आम मानसिक बीमारियों में अवसाद और चिंता विकार जैसे मनोदशा संबंधी विकार, साथ ही सिज़ोफ्रेनिया जैसे मनोविकृति संबंधी विकार शामिल हैं। तकनीकी रूप से आधुनिक होता समाज मानसिक और बौद्धिक रूप से कमजोर होता जा रहा है, जिसके नतीजे हाल के वर्षों में ऐसे कई अपराधों के रूप में सामने आए, जो मानसिक कमजोरी के पलों में किए गए थे।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
Google Play Store – https://play.google.com/store/ apps/details?id=com. inventifweb.newspin& pcampaignid=web_share