app-store-logo
play-store-logo
December 8, 2025

Solar boom in UP: योगी सरकार ने रचा नया इतिहास, तीन लाख रूफटॉप इंस्टॉलेशन का बड़ा रिकॉर्ड

The CSR Journal Magazine
उत्तर प्रदेश में सौर ऊर्जा के प्रति बढ़ती जागरूकता, पारदर्शी नीतियां और तेज मॉनिटरिंग ने एक बड़ा इतिहास रच दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य ने 3 लाख से अधिक Solar Rooftop Installations पूरे कर लिए हैं। तीन लाख इंस्टॉलेशन (3,00,654) का यह रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश को देश के अग्रणी Renewable Energy States में मजबूती से स्थापित करता है। इस उपलब्धि के साथ यूपी अब केवल गुजरात और महाराष्ट्र से पीछे रह गया है और टॉप-3 राज्यों की सूची में शामिल हो गया है।

1038.27 मेगावॉट की क्षमता ने दी बड़ी ऊर्जा छलांग

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, प्रदेश में कुल 9,83,915 आवेदनों में से 3,00,654 इंस्टॉलेशन पूरे हो चुके हैं। इन इंस्टॉलेशनों से यूपी ने 1038.27 मेगावॉट की Solar Power Capacity हासिल कर ली है। यह क्षमता न केवल बिजली की बढ़ती मांग को संतुलित कर रही है बल्कि Clean Energy के क्षेत्र में एक बड़े बदलाव की ओर इशारा करती है। ऊर्जा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस प्रगति ने लाखों परिवारों को affordable और clean electricity उपलब्ध कराई है। बिजली बिलों में स्पष्ट कमी ने आम उपभोक्ता से लेकर उद्योग जगत तक को राहत पहुंचाई है।

योगी सरकार का फोकस: तेजी, पारदर्शिता और डिजिटल मॉनिटरिंग

पिछले आठ वर्षों में योगी आदित्यनाथ सरकार ने सौर ऊर्जा को अपने Top Priority Sectors में शामिल किया है। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सौर रूफटॉप को बढ़ावा देने के लिए, Digital Monitoring System, Time-Bound Installation Process, Transparent Approvals, PM Surya Ghar Yojana और राज्य की नई Solar Policy जैसी पहलें की गईं। इन कदमों ने उपभोक्ताओं का विश्वास बढ़ाया है और आवेदन संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ऊर्जा विशेषज्ञ मानते हैं कि यह प्रगति न केवल तकनीक में बल्कि प्रशासनिक गति में भी एक बड़ा सुधार है।

ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए आर्थिक गेम चेंजर

सबसे बड़ा बदलाव गांवों में दिखाई दे रहा है। कई ग्रामीण परिवारों ने न सिर्फ अपने बिजली बिल कम किए हैं बल्कि Excess Power को Grid में बेचकर सालाना आय भी बढ़ाई है। इससे Economic Empowerment की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है। गांवों में सोलर इंस्टॉलेशन बढ़ने से बिजली बिलों का बोझ कम हुआ, किसानों को सिंचाई के लिए बेहतर विकल्प मिला, छोटे दुकानदारों की लागत घटी, महिलाओं और छात्रों को बिजली कटौती से राहत मिली, यूपी अब तेजी से India’s Largest Renewable Energy Markets में शुमार होता जा रहा है।

ऊर्जा आत्मनिर्भरता का नया मॉडल

विशेषज्ञों का कहना है कि तीन लाख का यह आंकड़ा सिर्फ एक संख्या नहीं है, बल्कि यह उस New Energy Framework का प्रतीक है जिसकी ओर उत्तर प्रदेश कदम बढ़ा रहा है। 1038.27 मेगावाट की उपलब्धि ने ऊर्जा आत्मनिर्भरता, पर्यावरण संरक्षण, आर्थिक सशक्तिकरण, तीनों मोर्चों पर संतुलित प्रगति को सामने रखा है। आने वाले वर्षों में यह वृद्धि यूपी को National Renewable Energy Leadership की ओर अग्रसर करेगी। उत्तर प्रदेश की यह उपलब्धि न केवल राज्य के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण है कि सही नीतियां, मजबूत नेतृत्व और पारदर्शी व्यवस्था कैसे ऊर्जा सेक्टर में बड़ा बदलाव ला सकती हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos