app-store-logo
play-store-logo
December 7, 2025

Smriti Mandhana-Palash Muchhal की शादी रद्द, क्रिकेट पर रहेगा पूरा फोकस: Madhana

The CSR Journal Magazine

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की प्रमुख खिलाड़ी Smriti Mandhana और प्रसिद्ध संगीतकार Palash Muchhal की शादी अब नहीं होगी। बीते कई हफ्तों से चल रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए स्मृति मंधाना ने 7 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर एक बयान साझा कर यह स्पष्ट किया कि दोनों परिवारों की सहमति से शादी रद्द करने का फैसला लिया गया है।

अपने बयान में स्मृति ने कहा कि वह निजी जीवन को सार्वजनिक चर्चा से दूर रखना चाहती थीं, लेकिन लगातार अटकलों के चलते उन्हें सच सामने रखना ज़रूरी लगा। उन्होंने लिखा, “पिछले कुछ हफ्तों से मेरी ज़िंदगी को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं और मुझे लगता है कि इस समय सच्चाई बताना जरूरी है। मैं एक निजी इंसान हूं और ऐसा ही रहना चाहती हूं, लेकिन यह स्पष्ट करना जरूरी है कि शादी रद्द कर दी गई है।”

निजता बनाए रखने की अपील

स्मृति मंधाना ने लोगों और मीडिया से इस विषय को यहीं समाप्त करने का आग्रह करते हुए दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करने की अपील की। उन्होंने आगे कहा, “मैं इस विषय को यहीं खत्म करना चाहती हूं और आप सभी से भी यही अनुरोध करती हूं। कृपया इस समय दोनों परिवारों की निजता का सम्मान करें और हमें अपनी गति से आगे बढ़ने के लिए जरूरी जगह दें।”

यह शादी स्थगित होने के बाद स्मृति की पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया थी। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी और शादी से जुड़ी तस्वीरें भी हटा ली थीं।

क्रिकेट ही रहेगी सर्वोच्च प्राथमिकता

अपने संदेश के अंत में मंधाना ने साफ किया कि उनका पूरा ध्यान आगे भी अपने क्रिकेट करियर पर ही रहेगा। उन्होंने लिखा, “मेरा हमेशा यह मानना रहा है कि जीवन में एक बड़ा उद्देश्य होता है और मेरे लिए वह उद्देश्य अपने देश का सर्वोच्च स्तर पर प्रतिनिधित्व करना है। मैं जितना संभव हो सके भारत के लिए खेलना और ट्रॉफियां जीतना चाहती हूं। मेरा फोकस हमेशा वहीं रहेगा। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद, अब आगे बढ़ने का समय है।”

शादी कब और क्यों टली थी

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर 2025 को महाराष्ट्र के सांगली में होनी तय थी। यह समारोह भारत की महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप जीत के बाद काफी चर्चा में था। दोनों की सगाई भी सुर्खियों में रही थी, जब पलाश ने महिला विश्व कप फाइनल के दौरान DY पाटिल स्टेडियम में स्मृति को सरप्राइज प्रपोज़ किया था।

हालांकि, शादी वाले दिन सुबह स्मृति के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसके कुछ समय बाद पलाश मुच्छल को भी अत्यधिक तनाव के कारण अस्पताल जाना पड़ा। इन दोनों घटनाओं के चलते परिवारों ने समारोह को अनिश्चितकाल के लिए टालने का फैसला लिया था।

अफवाहें और सोशल मीडिया पर हलचल

शादी टलने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैलने लगीं। पलाश मुच्छल पर धोखा देने जैसे आरोप भी लगाए गए, जिन्हें उनके परिवार ने सिरे से खारिज किया और झूठा बताया। इसी दौरान स्मृति और अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने शादी से जुड़ी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से हटा ली थीं।

इस कठिन समय में स्मृति की करीबी दोस्त और भारतीय टीम की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स भारत में ही रुक गईं और उन्होंने विमेंस बिग बैश लीग से अपना नाम वापस ले लिया था।

पलाश मुच्छल ने भी दिया बयान

स्मृति मंधाना के बयान के बाद पलाश मुच्छल ने भी एक अलग बयान जारी किया और अपने रिश्ते से आगे बढ़ने की बात कही। उन्होंने कहा, “मैंने अपनी निजी ज़िंदगी से आगे बढ़ने का फैसला लिया है। मेरे लिए यह देखना बेहद कठिन रहा कि लोग बिना किसी पुष्टि के अफवाहों पर इतनी आसानी से विश्वास कर लेते हैं, खासकर उस चीज़ को लेकर जो मेरे लिए सबसे पवित्र रही है। यह मेरे जीवन का सबसे कठिन समय है और मैं अपने विश्वासों के साथ शालीनता से इसका सामना करूंगा।”

उन्होंने आगे चेतावनी देते हुए कहा, “मैं चाहता हूं कि समाज बिना सोचे-समझे किसी को आंकने से पहले ठहरे। शब्दों के घाव बहुत गहरे हो सकते हैं। मेरी टीम झूठी और मानहानिकारक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी। इस मुश्किल समय में साथ देने वालों का धन्यवाद।”

इंस्टाग्राम पर बदला रिश्ता, मैदान पर लौटेगी स्मृति

इस घटनाक्रम के बीच स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम पर पलाश मुच्छल को अनफॉलो कर दिया है, जबकि पलाश अब भी उन्हें फॉलो कर रहे हैं। 5 दिसंबर को स्मृति ने सोशल मीडिया पर वापसी की थी, जहां साझा किए गए एक विज्ञापन पोस्ट में वह बिना सगाई की अंगूठी के नजर आईं, जिससे चर्चाओं को और बल मिला।

अब स्मृति मंधाना एक बार फिर क्रिकेट पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करती दिखाई देंगी। वह 9 जनवरी से नवी मुंबई में शुरू होने वाली महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी करेंगी और भारतीय टीम के आगामी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए भी उपलब्ध रहेंगी।

Latest News

Popular Videos