app-store-logo
play-store-logo
September 7, 2025

गुजरात के पावागढ़ मंदिर में बड़ा हादसा, रोपवे टूटने से 6 की मौत

The CSR Journal Magazine
गुजरात के पावागढ़ मंदिर में रोपवे की केबल टूटने से निर्माण सामग्री ले जा रही ट्रॉली गिर गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे के वक्त रोपवे आम लोगों के लिए बंद था। पुलिस और राहत टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं, जांच जारी है

पावागढ़ हिल मंदिर में हादसा, 6 लोगों की मौत

शनिवार को गुजरात के पंचमहल जिले में स्थित पावागढ़ हिल मंदिर पर एक बड़ा हादसा हो गया। यह मंदिर शक्तिपीठ के रूप में जाना जाता है और हर साल लाखों श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए आते हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब निर्माण सामग्री ले जा रही एक ट्रॉली रोपवे से नीचे गिर गई। पुलिस ने बताया कि ट्रॉली की केबल टूट गई थी, जिससे वह सीधे नीचे जा गिरी। इस घटना में 6 लोगों की जान चली गई। कलेक्टर ने बताया कि दुर्घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रशासन ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

ट्रॉली में सवार थे मजदूर और स्टाफ

पंचमहल के कलेक्टर अजय दहिया ने जानकारी दी कि ट्रॉली में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें दो लिफ्ट ऑपरेटर, दो मजदूर और दो अन्य लोग शामिल थे। ये सभी निर्माण कार्य से जुड़े थे और ट्रॉली के साथ नीचे उतर रहे थे। गोधरा-पंचमहल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रविंद्र असारी ने बताया, “मृतकों में तीन स्थानीय, दो कश्मीर के और एक राजस्थान का निवासी शामिल है। हम घटना के सही कारण की जांच कर रहे हैं।” हादसा रोपवे के पहले टावर के पास हुआ, लेकिन ट्रॉली कितनी ऊंचाई से गिरी, इसका सटीक आंकड़ा अभी नहीं मिल पाया है।

खराब मौसम के चलते बंद था पैसेंजर रोपवे

पावागढ़ मंदिर तक पहुंचने के लिए दो रोपवे चलते हैं, एक आम श्रद्धालुओं के लिए और दूसरा सामान ढोने के लिए। शनिवार सुबह से ही ख़राब मौसम के चलते पैसेंजर रोपवे को बंद कर दिया गया था। लेकिन माल ढोने वाली ट्रॉली चल रही थी, और उसी में यह हादसा हुआ। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एक अफसर ने बताया, “मृतकों में शामिल राजस्थान के गीतावास निवासी अन्नाजी उर्फ भैरवलाल रतिलाल जाट, जम्मू-कश्मीर के राजौरी निवासी मोहम्मद अनवर महमद शरीफखान और बलवंतसिंह धनीराम, रोपवे ऑपरेटर के रूप में काम करते थे। दिलीपसिंह नरवतसिंह कोली मंदिर की सुरक्षा में तैनात थे। हितेशभाई हसमुखभाई बारिया, मंदिर के भोजन सेवा केंद्र में थे और सुरेशभाई रायजीभाई कोली फूल व्यापारी थे।”

हादसे के बाद वायरल वीडियो

घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें हादसे के तुरंत बाद का दृश्य दिख रहा है। वीडियो में वह जगह साफ नजर आ रही है जहां केबल टूटी थी। पहाड़ी पर निर्माण कार्य चल रहा था और ट्रॉली में उसी से संबंधित सामान ले जाया जा रहा था। आसपास का माहौल भी काफी खराब था, जिससे राहत कार्य में दिक्कतें आईं।

पावागढ़ मंदिर: गुजरात में स्थित श्रद्धा का केंद्र

पावागढ़ हिल पर स्थित काली माता का मंदिर गुजरात के सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है। यह मंदिर करीब 800 मीटर की ऊंचाई पर है और यहां हर साल करीब 25 लाख लोग दर्शन के लिए आते हैं। लोग या तो 2000 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर पहुंचते हैं या रोपवे का सहारा लेते हैं। यह पहाड़ी तीन चरणों में चंपानेर से उठती है और इसका पठार 1471 फीट की ऊंचाई पर है।

1986 में बना था पावागढ़ रोपवे

1986 में बना पावागढ़ रोपवे तीर्थयात्रियों को बेस स्टेशन से कालिका माता मंदिर के पास तक ले जाता है। पावागढ़ रोपवे पर पहले भी हादसा हो चुका है। जनवरी 2003 में एक रस्सी टूट गई थी जिससे तीन केबल कार गिर गईं। इसमें सात लोगों की मौत हो गई और 24 घायल हो गए थे।

राहत कार्य जारी, मंत्री ऋषिकेश पटेल ने दी हादसे की जानकारी

गुजरात के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने इस हादसे के बारे में कहा है कि पावागढ़ की पहाड़ी पर दो रोपवे बने हुए हैं जिनमें से एक यात्रियों को ले जाने के लिए है और दूसरा समान पहुंचाने के लिए। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक सामान पहुंचाने वाला रोपवे टूटा है। टावर नंबर 1 के पास 6 मजदूरों और सामान को ले जा रही लिफ्ट का तार टूट गया, जिसके बाद पूरी बोगी नीचे गिर पड़ी। जो 6 मजदूर लिफ्ट में सवार थे उनकी मौत हो गई है। उनके शवों को बरामद कर लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के तुरंत बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जब तक स्थिति पूरी तरह से सामान्य नहीं हो जाती, तब तक इस इलाके में न जाएं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos