Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
July 31, 2025

Gold and Silver Price: क्या आप सोना-चांदी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यही है सुनहरा मौका, कीमतों में आई नरमी

The CSR Journal Magazine
Gold and Silver Price: अगर आप सोना चांदी खरीदना चाहते हैं तो यही सुनहरा मौका है। सोना-चांदी खरीदारों के लिए खुशखबरी है। इस हफ्ते दोनों कीमती घातुओं की दाम में गिरावट देखने को मिली है, जिससे सोने की कीमत एक बार फिर से 96,000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 1.06 लाख रुपए प्रति किलो के नीचे आ गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 95,784 रुपए है, जबकि एक हफ्ते पहले इसी दिन यह 98,691 रुपए थी, जो कि सोने की कीमत में 2,907 रुपए की कमी को दर्शाता है।

22 कैरेट सोने का दाम कम होकर 87,738 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 90,404 रुपए था

22 कैरेट सोने का दाम कम होकर 87,738 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 90,404 रुपए था। वहीं, 18 कैरेट सोने की कीमत 74,018 रुपए प्रति 10 ग्राम से कम होकर 71,838 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है। समीक्षा अवधि में चांदी की कीमत 1,582 रुपए कम होकर 1,05,193 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,06,775 रुपए प्रति किलो थी। 18 जून को चांदी ने 1,09,550 रुपए प्रति किलो का ऑल-टाइम हाई बनाया था।

Gold and Silver Price: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट हुई है

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट हुई है। कॉमैक्स पर सोना गिरकर 3,300 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है, जो कि पहले 3,400 डॉलर प्रति औंस पर था। वहीं, चांदी की कीमत कम होकर 36 डॉलर प्रति औंस हो गई है। हाल के दिनों में ऐसे कई वैश्विक घटनाक्रम हुए हैं, जिससे सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। इसमें इजरायल-ईरान के बीच संघर्ष समाप्त होना, वैश्विक स्तर पर स्थिरता और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी शामिल हैं। 1 जनवरी से अब तक 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 76,162 रुपए से 19,622 रुपए या 25.76 प्रतिशत बढ़कर 95,784 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 19,176 रुपए या 22.29 प्रतिशत बढ़कर 1,05,193 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है।

Latest News

Popular Videos