Silent Heart Attack In Children: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक बेहद दुखद और दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 12 साल के बच्चे की स्कूल गेट पर ही अचानक मौत हो गई। यह घटना बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र के घेरी बिशुनपुर गांव की है। बच्चे की अचानक मौत ने आसपास मौजूद लोगों को झकझोर कर रख दिया।
संभावित Silent Heart Attack ने की बच्चे की जान
Silent Heart Attack : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक बेहद दुखद और दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक 12 साल के बच्चे की स्कूल गेट पर ही अचानक मौत हो गई। यह घटना बाराबंकी के देवा थाना क्षेत्र के घेरी बिशुनपुर गांव की है। बच्चे की अचानक मौत से न केवल उसके परिवार, बल्कि पूरे गांव और स्कूल में शोक की लहर फैल गई है। मंगलवार की सुबह 7वीं कक्षा का छात्र अखिल प्रताप सिंह, जो सेंट एंथोनी स्कूल में पढ़ता था, अपने पापा के साथ कार में स्कूल पहुंचा। गर्मियों की छुट्टी के बाद स्कूल का पहला दिन था और अखिल बहुत खुश था। कार से उतरकर बैग लेकर अखिल स्कूल गेट की ओर चल पड़ा। लेकिन जैसे ही वह गेट के पास पहुंचा, अचानक चक्कर खाकर जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया।
बाराबंकी के सेंट एंथोनी स्कूल में 12 वर्षीय छात्र की पहले ही दिन रहस्यमयी मौत। ‘साइलेंट अटैक’ से गई जान, इलाके में मातम छाया। #Barabanki #StudentDeath pic.twitter.com/Pd5WRBnhLe
— Ghar Ka Ghat Ka (@GharKa_GhatKa) July 4, 2025