Home हिन्दी फ़ोरम रंग लाई श्रीकांत शिंदे की मेहनत, आज़ाद भारत में पहली बार 51...

रंग लाई श्रीकांत शिंदे की मेहनत, आज़ाद भारत में पहली बार 51 हज़ार परिवारों को मिलेगा नल से जल

300
0
SHARE
 
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से बिलकुल सटा कल्याण इलाका जहां आज़ादी के बाद पहली बार 51 हज़ार परिवारों को नल से जल मिलने जा रहा है। कल्याण लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे की पहल से 56 गावों के इन 51 हज़ार परिवारों को शुद्ध पीने का पानी नल से सीधे उनके घरों में पहुंचेगा। कल्याण लोकसभा क्षेत्र के कल्याण और अंबरनाथ के ग्रामीण निवासियों को सीधे नल से पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने के लिए जल जीवन मिशन के तहत जिला परिषद और महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के माध्यम से शनिवार को 56 गांवों में पानी की योजना शुरू की गई। पानी के साथ-साथ इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुल 65 करोड़ रुपये की लागत से सीवेज प्रबंधन, कचरा प्रबंधन परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया गया।

श्रीकांत शिंदे की पहल से ग्रामीण इलाकों में पहली बार पहुंचेगा नल से जल

कल्याण लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे विकास के इन कामों को लेकर पिछले कुछ महीनों से लगातार फालोअप कर रहे थे और अब जाकर डॉ श्रीकांत शिंदे की मेहनत रंग लायी है। उनके लोकसभा क्षेत्र के 51 हजार परिवारों को अब नल से स्वच्छ जल उपलब्ध होगा। इसके अलावा अंबरनाथ में श्री मलंगगढ़ की ओर जाने वाली सड़कों को 12 करोड़ रुपये की लागत से कांक्रीटीकरण भी किया जाएगा। कल्याण लोकसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्रों में भी पानी की समस्या थी जिसका समाधान करने के बाद अब सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने अपना ध्यान ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति योजनाओं को लागू करने पर केंद्रित किया।

अपने इलाके के विकास के लिए जाने जाते है सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे

65 करोड़ रुपये की लागत से विकास के ये सभी काम अगले एक साल में पूरा हो जाएगा और कल्याण और अंबरनाथ के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भरपूर पानी मिलेगा। केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा लागू की गई इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में हर नागरिक के घर में पीने का साफ पानी पहुंचाना है। इसके तहत हर घर में प्रति व्यक्ति 55 लीटर पीने योग्य पानी नल से मिलेगा। इस योजना को पूरे ठाणे जिले में लागू करने के लिए 726 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरों में नल से स्वच्छ पानी पहुंचाने का काम अपने हाथ में लिए है। इस जल आपूर्ति योजना के कारण कल्याण और अंबरनाथ के कई गांवों के निवासियों को घर में नल से स्वच्छ पेयजल मिलेगा। गर्मी के दिनों में यहां के नागरिकों खासकर महिलाओं को पानी के अभाव में काफी परेशानी होती थी। जिसका निवारण श्रीकांत शिंदे की पहल से हो गया।