Shreyas Iyer Injury Update: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान घायल हो गए और अब उन्हें सिडनी के एक अस्पताल के आईसीयू (ICU) में भर्ती कराया गया है। मैच के दौरान एक शानदार कैच पकड़ने की कोशिश में अय्यर की बरगड़ी (Rib) पर जोरदार चोट लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कैच लेते वक्त लगी गंभीर चोट
सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में अय्यर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) का कैच लेने के लिए पीछे की ओर भागते हुए छलांग लगाई। हालांकि उन्होंने कैच तो पकड़ लिया, लेकिन उसी वक्त उनकी बाईं बरगड़ी पर गहरी चोट लग गई। ड्रेसिंग रूम लौटने के बाद उन्हें तेज दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद मेडिकल टीम ने तुरंत उन्हें अस्पताल भेज दिया।
डॉक्टरों ने बताया स्थिति गंभीर
डॉक्टरों ने जांच में पाया कि अय्यर को अंदरूनी रक्तस्त्राव (Internal Bleeding) हुआ है। इस कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, उन्हें कम से कम दो से सात दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा ताकि इन्फेक्शन (Infection) का खतरा न बढ़े।
बीसीसीआई की ओर से बयान जल्द
BCCI (Board of Control for Cricket in India) ने अभी तक इस मामले पर आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन टीम मैनेजमेंट के करीबी सूत्रों ने बताया कि श्रेयस की हालत फिलहाल स्थिर है और डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर नजर रख रहे हैं।
टीम इंडिया के लिए चिंता की बात
श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में एक अहम खिलाड़ी माने जाते हैं। उनकी इस चोट से भारत को आगामी सीरीज और T20 World Cup 2026 की तैयारी में बड़ा झटका लग सकता है। टीम मैनेजमेंट अब इस बात पर विचार कर रहा है कि अगर अय्यर लंबे समय तक बाहर रहते हैं, तो उनकी जगह किस खिलाड़ी को मौका दिया जाए।
फैन्स ने की जल्द ठीक होने की कामना
सोशल मीडिया पर फैन्स लगातार #PrayForShreyas ट्रेंड कर रहे हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। कई पूर्व क्रिकेटर्स ने भी अय्यर के जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई है। फिलहाल, टीम इंडिया मैनेजमेंट और डॉक्टरों की निगरानी में श्रेयस अय्यर का इलाज सिडनी के अस्पताल में जारी है।