app-store-logo
play-store-logo
September 3, 2025

शिल्पा शेट्टी का आइकॉनिक रेस्टोरेंट ‘Bastian’ होगा कल से बंद, इमोशनल हुईं एक्ट्रेस 

The CSR Journal Magazine
60 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप के बीच शिल्पा शेट्टी ने मुंबई के आइकॉनिक रेस्ट्रॉन्ट Bastian के बंद होने की जानकारी दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है और बताया है कि रेस्टोरेंट के आखिरी दिन को वे सेलिब्रेट करेंगी।

बंद होगा बांद्रा का आइकॉनिक Bastian

शिल्पा शेट्टी का बांद्रा स्थित पॉप्युलर रेस्टोरेंट Bastian बंद हो रहा है। एक इमोशल पोस्ट के साथ उन्होंने अपने फॉलोअर्स को सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी। शिल्पा ने लिखा है कि गुरुवार को उनके रेस्टोरेंट का आखिरी दिन है। बीते दिनों शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर 60.4 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगा था। इसके बाद उनका रेस्टोरेंट Bastian बंद होने की खबर आ गई। उन्होंने आगे बताया कि भले ही Bastian Bandra बंद हो रहा है, लेकिन उनका फेमस ‘आर्केन अफेयर’ नाइट पार्टी कॉन्सेप्ट अब भी जारी रहेगा। ये पार्टी अगले हफ्ते से ‘Bastian At The Top’ में शिफ्ट कर दी जाएगी। शिल्पा ने कहा कि ये एक नया चैप्टर होगा, जिसमें लोगों को नई यादें और नए एक्सपीरिंयस मिलेंगे।

शिल्पा ने लिखा इमोशनल नोट

शिल्पा ने पोस्ट में लिखा है, ‘इस गुरुवार एक युग का अंत हो रहा है क्योकि हम मुंबई की आइकॉनिक जगहों में से एक Bastian Bandra को आखिरी विदाई देंगे। एक ऐसी जगह, जिसने हमें अनगिनत यादें, न भूलने वालीं रातें और ऐसे पल दिए जिनसे सिटी की नाइटलाइफ को आकार मिला, अब आखिरी पड़ाव पर है।’ शिल्पा ने बताया कि उस लेजंडरी जगह को सम्मान देने के लिए वह अपने सहायकों के साथ एक खास शाम का आयोजन कर रही हैं। इसमें यादें और सेलिब्रेशन होगा। Bastian के लिए आखिरी बार सब कुछ मनाया जाएगा’ शिल्पा ने आगे कहा, ‘इस लेजेंड्री जगह को सम्मान देने के लिए, हम अपने सबसे करीबी पार्टनर के लिए एक बहुत ही खास शाम का आयोजन कर रहे हैं। एक ऐसी रात जो पुरानी यादों, एनर्जी और मैजिक से भरी होगी, जिसमें Bastian के लिए आखिरी बार सब कुछ मनाया जाएगा। जहां हम Bastian Bandra को अलविदा कह रहे हैं, वहीं हमारा गुरुवार रात का ये रिचुअल आर्केन अफेयर अगले हफ्ते Bastian At The Top में जारी रहेगा, जो नए अनुभवों के साथ एक नए अध्याय में इस विरासत को आगे बढ़ाएगा।


2016 में खुला शिल्पा शेट्टी का रेस्टोरेंट Bastian

2016 में लॉन्च हुआ Bastian मुंबई की नाइटलाइफ का अहम हिस्सा माना जाता था। खासकर सी-फूड के लिए मशहूर ‘बास्टियन’ सिर्फ खाने का अड्डा नहीं, बल्कि फिल्मी सितारों और बिजनेस जगत की बड़ी हस्तियों की मुलाकातों का केंद्र बन गया था। शिल्पा और रंजीत बिंद्रा की पार्टनरशिप में शुरू हुआ यह रेस्टोरेंट समय के साथ मुंबई का ‘हॉटस्पॉट’ बन चुका था। इसके बाद, 2023 में इसे बांद्रा में रीलोकेट किया गया। ये खूबसूरत रेस्टोरेंट केवल अपने जायके के लिए नहीं, बल्कि अपनी कलात्मक सजावट के लिए भी जाना जाता है।

शिल्पा-राज पर धोखाधड़ी का आरोप

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की जिंदगी में बीते कुछ साल से उतार-चढ़ाव चल रहे हैं। कुछ रोज पहले खबर आई थी कि मुंबई के एक बिजनसमैन ने उन दोनों के खिलाफ इकोनॉमिक ऑफेंस विंग में शिकायत दर्ज की है। उन पर लोन कम इनवेस्टमेंट डील के नाम पर 60.4 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है। इस केस में एक और अज्ञात शख्स का नाम आया है। दीपक कोठारी नाम के शख्स ने आरोप लगाया है कि 2015 से 2023 के बीच उन्होंने राज और शिल्पा की अब बंद हो चुकी कंपनी बेस्ट डील प्राइवेट लिमिटेड में पैसे इनवेस्ट किए थे। आरोप है कि राज और शिल्पा ने ये पैस पर्सनल जरूरतों पर खर्च कर लिए। शिल्पा के वकील इन आरोपों का खंडन कर चुके हैं। उन्होंने बताया था कि जरूरी डॉक्यूमेंट्स जांच एजेंसी को दे दिए गए हैं।

वकील ने किया शिल्पा और राज का बचाव

इन आरोपों पर शिल्पा और राज की ओर से वकील प्रशांत पाटिल ने बयान जारी किया था। उन्होंने कहा कि यह एक पुराना लेन-देन है, जिसकी सुनवाई 2024 में एनसीएलटी मुंबई में हो चुकी है। पाटिल के अनुसार, यह पूरा मामला सिविल प्रकृति का है और इसमें किसी तरह की आपराधिकता नहीं है। उन्होंने यह भी दावा किया कि ऑडिटर्स समय-समय पर सभी दस्तावेज और कैश फ्लो स्टेटमेंट जांच एजेंसियों को सौंप चुके हैं। शिल्पा और राज के वकील ने इस केस को बेसलेस बताया और कहा कि शिल्पा और राज की छवि खराब करने के लिए यह कदम उठाया गया है। साथ ही, उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनके मुवक्किल भी अब कानूनी कार्रवाई की तैयारी में हैं।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

Latest News

Popular Videos