Shefali Jariwala Death: मशहूर अभिनेत्री और मॉडल शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने न सिर्फ उनके प्रशंसकों को झकझोर दिया, बल्कि मेडिकल और सामाजिक स्तर पर भी गंभीर बहस को जन्म दे दिया है। मुंबई पुलिस और अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शेफाली की मौत सेल्फ मेडिकेशन की वजह से कार्डियक अरेस्ट से हुई हो सकती है। हालांकि अभी तक कूपर अस्पताल की अंतिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन प्रारंभिक रिपोर्ट में डॉक्टरों ने अपने ओपिनियन को फिलहाल रिजर्व रखा है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि मौखिक रूप से डॉक्टरों ने वरिष्ठ अधिकारियों को बताया कि Shefali Jariwala की मौत हृदय गति रुकने (Cardiac Arrest) से हुई हो सकती है, जिसकी वजह उनके द्वारा लंबे समय से ली जा रही बिना सलाह की दवाएं हो सकती हैं।
Shefali Jariwala Death Cause: घर से मिलीं कई दवाएं, कुछ हाई-डोज इंजेक्शन भी
मुंबई पुलिस को शेफाली के घर से बड़ी मात्रा में दवाएं बरामद हुई हैं, जिनमें ग्लूटाथियोन कैप्सूल, पैन डीएसआर, स्किन व्हाइटनिंग कैप्सूल, और हाई डोज एंटी-एजिंग इंजेक्शन शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, ये दवाएं शेफाली बिना किसी डॉक्टर की सलाह के ले रही थीं। यह भी कहा जा रहा है कि इन दवाओं के लगातार सेवन से हृदय पर दबाव पड़ा, जिससे कार्डियक अरेस्ट की स्थिति बन सकती है। अब तक पुलिस ने शेफाली के पति पराग त्यागी, माता-पिता समेत 12 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। सभी ने एक समान बात कही है—शेफाली खुद ही दवाएं लेती थीं और कभी किसी ने इस पर सवाल नहीं उठाया। यह दर्शाता है कि परिवार ने उनकी दवा लेने की आदत को सामान्य मान लिया था।
फ्राइड राइस और एंटी-एजिंग इंजेक्शन बना कारण?
पुलिस को मिले घरेलू स्टाफ के बयान में एक और अहम जानकारी सामने आई है। शेफाली के घर काम करने वाली नौकरानी ने बताया कि 27 जून को सत्यनारायण पूजा के बाद उन्होंने फ्रिज से बचा हुआ फ्राइड राइस खाया और इसके बाद एंटी-एजिंग इंजेक्शन लिया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि खाने का इस घटना से कोई संबंध है या नहीं, लेकिन फिलहाल कोई साजिश या आपराधिक पहलू जांच में सामने नहीं आया है।
कोई फाउल प्ले नहीं, पुलिस को नहीं मिले साजिश के संकेत
मुंबई पुलिस ने अब तक की जांच में फाउल प्ले या हत्या की संभावना से इनकार किया है। हालांकि चूंकि मामला एक चर्चित अभिनेत्री से जुड़ा है, इसलिए पुलिस फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसरा जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “मामला संवेदनशील है, इसलिए हम किसी भी संभावना को नजरअंदाज नहीं कर सकते। लेकिन अब तक की जांच में यह एक मेडिकल केस नजर आ रहा है।”
सेल्फ मेडिकेशन पर फिर उठे सवाल
शेफाली जरीवाला की मौत ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि बिना डॉक्टर की सलाह दवाएं लेना कितना खतरनाक हो सकता है। सेल्फ मेडिकेशन की आदत आजकल आम हो गई है, खासकर स्किन, वजन घटाने या एंटी-एजिंग से जुड़ी दवाओं के मामले में। लेकिन इनका लंबे समय तक अनियंत्रित सेवन शरीर के भीतर गंभीर दुष्प्रभाव पैदा कर सकता है, जिसकी एक बानगी शेफाली की मौत के रूप में सामने आई है। शेफाली जरीवाला की अचानक मौत ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि समाज के लिए भी एक चेतावनी दी है। यह मामला बताता है कि दवाएं, चाहे वह कितनी भी आम क्यों न हों, डॉक्टर की सलाह के बिना लेना जानलेवा हो सकता है। अब सभी की नजरें पोस्टमॉर्टम की विस्तृत रिपोर्ट और पुलिस की अंतिम जांच पर हैं, जिससे यह पूरी तरह स्पष्ट हो सके कि शेफाली की मौत के पीछे असली कारण क्या था।