राजस्थान के जैसलमेर जिले में ए क प्राइवेट बस में मंगलवार 14 अ क्टूबर को अचानक आग लगने से कम से कम 15 यात्री जिंदा झुलस गए और कई गंभीर रूप से जली अवस्था में अस्पताल में संघर्ष कर रहे हैं। बस में आग लगते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। यात्रियों के चेहरे और हाथ- पैर झुलस गए हैं।
चलती बस बनी आग का गोला
जैसलमेर में चलती बस आग का गोला बन गई। आर्मी स्टेशन के पास चलती निजी बस में भीषण आग लगी। बस में आग लगते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सरकारी सूत्रों के मुताबिक करीब 15 से अधिक लोग हादसे में जिंदा जल गए। हादसे में 3 बच्चों, 3 महिलाओं समेत 20 से अधिक लोग झुलस गए। बताया जा रहा है कि बस में कुल 57 लोग सवार थे। आग की लपटें और धुआं काफी ऊंचाई तक उठता रहा। इससे अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों के चेहरे, हाथ-पैर झुलसे, कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य में मदद की और घायलों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया। जिन घायलों को स्ट्रेचर नहीं मिला, उन्हें गोद में उठाकर या कंधे का सहारा देकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया। अब तक हॉस्पिटल में 20 घायल भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है। सभी घायलों को राजकीय जवाहर अस्पताल लाया गया। अस्पताल में भारी भीड़ के चलते अफरातफरी का माहौल बन गया।
जोधपुर से जैसलमेर के बीच चलने वाली निजी बस…
जैसलमेर वॉर म्यूज़ियम के पास आग से जलकर राख हुईं….
बस में 50-55 सवारियाँ थी….
सूचना के मुताबिक़ 15-20 सवारियाँ ही सुरक्षित निकलने में कामयाब हुई….
ईश्वर बाक़ी वालों की रक्षा करे#jaisalmer #jaisalmerviralvideo #FireAccident pic.twitter.com/1zkOKXL6S8
— KESAREE BISHNOI (@KESAREEBISHNOI) October 14, 2025
जैसलमेर से चली बस जोधपुर जा रही थी
बताया जा रहा है कि यह बस रोज़ाना की तरह दोपहर करीब 3 बजे जैसलमेर से जोधपुर के लिए रवाना हुई थी। थईयात गांव के पास अचानक बस के पिछले हिस्से से धुआं उठता देखा गया। चालक और यात्रियों को कुछ समझ पाते, इससे पहले ही बस ने आग पकड़ ली। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और सभी किसी तरह जान बचाकर बस से नीचे उतरे। गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया जा रहा है। शॉर्ट सर्किट से बस में आग लगने की आशंका जताई जा रही है। कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत, एसपी अभिषेक शिवहरे मौके पर मौजूद थे। मौके पर दमकल टीमों ने आग पर काबू पाया।
10 मिनट में पहुंची फायर ब्रिगेड
नगर परिषद जैसलमेर के असिस्टेंट फायर ऑफिसर पृथ्वीपाल सिंह राठौर ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम करीब 10 मिनट में मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। उन्होंने बताया, “जब हम पहुंचे तो कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जिसे हम जिंदा निकाल सकते। अनुमान है कि 10 से 12 लोग बस में अंदर ही फंसे थे, जो बाहर नहीं निकल सके।”
जैसलमेर से दुखद खबर
एक सवारियों से भरी बस में आग लगने की खबर , कई लोगों के आग की सपेट आने की खबर। @dineshbohrabmr @ashokshera94 @JATbera1 @dineshdangi84 @ pic.twitter.com/34tJ87xrM5— BR Beniwal (@BRBeniwal98) October 14, 2025
Green Corridor बनाकर गंभीर घायलों को जोधपुर भेजा
प्राथमिक उपचार के बाद झुलसे हुए 16 यात्रियों को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया। प्रशासन ने ग्रीन कॉरिडोर बनाकर ओमाराम भील निवासी लाठी, यूनुस खान, पीर मोहम्मद, इमामत (महिला) मोहम्मद इक़बाल, विशाल, हुसैन, उमेद खान निवासी गोमठ, लक्ष्मण भील निवासी सेतरावा, महिपाल सिंह एका, रफीक खान, फिरोज खान, आशीष अभय कुमार जोधपुर, विशाखा पत्नी आशीष, मनोज आर भाटिया, जीवराज पोकरण कों एंबुलेंस के माध्यम से तेजी से जोधपुर भेजा।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लिया बस हादसे पर संज्ञान
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बस आग हादसे पर फीडबैक लिया है। जिला प्रशासन के साथ सीएम भजनलाल शर्मा ने सीधा संपर्क साधा। जैसलमेर बस आग हादसे पर सीएम कार्यालय एक्टिव मोड में है। सीएम ने अधिकारियों को त्वरित राहत के निर्देश दिए हैं। घायलों के बेहतर इलाज के लिए अस्पतालों को अलर्ट किया गया है। मेडिकल और राहत सेवाओं की मॉनिटरिंग जारी है। पूरी घटना पर जयपुर से निगरानी रखी जा रही है। सीएम ने पीड़ित परिवारों के साथ संवेदना जताई।
रविन्द्र सिंह भाटी ने जताया दुख
हादसे को लेकर शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि, ‘संसदीय क्षेत्र जैसलमेर के थइयात क्षेत्र में एक निजी यात्री बस में लगी भीषण आग से हुए सड़क हादसे में कई यात्रियों के गंभीर रुप से घायल होने का समाचार अत्यंत हृदयविदारक है। परमपिता परमेश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। साथ ही, घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करवाने हेतु मैंने जैसलमेर जिला प्रशासन के अधिकारियों को दूरभाष पर आवश्यक निर्देश दिए हैं, ताकि हर घायल को समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मिल सके।’
हेल्पलाइन नंबर जारी
जैसलमेर में चलती बस में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन की टीमें मौके पर राहत-बचाव में जुटी हुई हैं। कलेक्टर प्रताप सिंह ने घायलों के साथ गहरी संवेदना जताई। प्रशासन ने तत्काल चिकित्सा और राहत के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद मौके पर पुलिस व दमकल विभाग की टीमें सक्रिय है। स्थिति पर प्रशासन की नजर है और राहत कार्य जारी है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रशासन ने आमजन से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं जो इस प्रकार हैं- 9414801400, 8003101400, 02992-252201, 02992-255055.
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!