गुरुवार तड़के वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया, जब एक 23 वर्षीय युवक ने एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल फांदकर परिसर में प्रवेश कर लिया और रनवे की दिशा में दौड़ने लगा। सीसीटीवी निगरानी और तैनात सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते युवक को पकड़ लिया और किसी भी संभावित खतरे को टाल दिया। पूछताछ में युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहा है और उसका इलाज चल रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और खुफिया एजेंसियां सभी पहलुओं की जांच कर रही हैं, जबकि परिवार को सूचना देकर आगे की कानूनी और चिकित्सकीय प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा अलर्ट, मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक को हिरासत में लिया गया
वाराणसी- लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार तड़के उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक द्वारा एयरपोर्ट की बाउंड्री वॉल फांदकर परिसर में घुसने की सूचना मिली। यह घटना भोर के समय सामने आई, जब सुरक्षा एजेंसियां नियमित निगरानी में थीं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, युवक ने एयरपोर्ट पर चल रहे विस्तार एवं निर्माण कार्य का फायदा उठाते हुए दीवार पार की और अत्यंत प्रतिबंधित परिचालन क्षेत्र की ओर बढ़ने लगा। रनवे की दिशा में दौड़ते युवक को समय रहते सीसीटीवी कैमरों और ग्राउंड सिक्योरिटी टीम ने देख लिया, जिसके बाद तत्काल सुरक्षा अलर्ट जारी कर उसे पकड़ लिया गया।
CISF ने मुस्तैदी दिखाते समय पर धर दबोचा
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, घटना के वक्त एयरपोर्ट पर सामान्य परिचालन चल रहा था। हालांकि किसी भी उड़ान को नुकसान नहीं पहुंचा और न ही किसी तरह का बड़ा व्यवधान हुआ। जैसे ही सीसीटीवी कंट्रोल रूम में संदिग्ध गतिविधि नजर आई, सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट किया गया। कुछ ही मिनटों में एयरपोर्ट सुरक्षा बल (CISF) और अन्य एजेंसियों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर युवक को दबोच लिया। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि युवक को रनवे और अन्य संवेदनशील इलाकों तक पहुंचने से पहले ही रोक लिया गया, जिससे किसी भी संभावित खतरे को टाल दिया गया।
पूछताछ में सामने आई मानसिक अस्वस्थता की बात
पकड़े जाने के बाद युवक को एयरपोर्ट परिसर स्थित पुलिस चौकी लाया गया, जहां उससे प्रारंभिक पूछताछ की गई। अधिकारियों के मुताबिक, पूछताछ के दौरान युवक के बयान असंगत और बेतुके थे। वह सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं दे पा रहा था और उसकी बातें सामान्य नहीं लग रही थीं। इस स्थिति को देखते हुए फुलपुर थाने को सूचना दी गई और आगे की कार्रवाई के लिए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस जांच में युवक की पहचान अंशु पांडेय (23) के रूप में हुई है। वह वाराणसी जिले के लोहता थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर (विद्यातीपुर) कोरौता गांव का रहने वाला है। पुलिस द्वारा जब उसके परिवार से संपर्क किया गया, तो परिजनों ने बताया कि अंशु की मानसिक स्थिति दिसंबर महीने से ठीक नहीं है। परिजनों ने अस्पताल के कुछ दस्तावेज भी पुलिस को सौंपे, जिनसे यह संकेत मिला कि युवक का इलाज चल रहा था और वह मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहा है।
मामले में नया मोड़, गिरफ्तार युवक ने खुद को पीएम मोदी का बेटा बताया
वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बाउंड्री वॉल फांदकर घुसने के मामले में गिरफ्तार युवक ने पूछताछ के दौरान खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेटा होने का दावा किया, जिससे अधिकारी भी कुछ देर के लिए हैरान रह गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवक के बयान लगातार असंगत और वास्तविकता से परे पाए गए, जिसके बाद उसके मानसिक स्वास्थ्य को लेकर परिजनों से संपर्क किया गया। परिवार ने बताया कि युवक बीते कुछ महीनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसका इलाज चल रहा है, जिसके प्रमाण भी पुलिस को सौंपे गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि युवक का यह दावा पूरी तरह निराधार प्रतीत होता है, फिर भी सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, ताकि किसी भी संभावित खतरे या गलतफहमी की पूरी तरह पुष्टि की जा सके।

