Coldrif कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद बढ़ी चिंता
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में Coldrif Cough Syrup पीने से 11 मासूम बच्चों की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है। जांच में सिरप में पाया गया जहरीला रसायन डायथिलीन ग्लाइकॉल (Diethylene Glycol) बच्चों की किडनी फेल (Kidney Failure) का कारण बना। इसके बाद लोगों के मन में सवाल उठने लगा है कि क्या खांसी-जुकाम के लिए बाजार की दवाएं सचमुच सुरक्षित हैं? इस घटना ने एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या हमें खांसी-जुकाम जैसी आम बीमारियों में घरेलू नुस्खों (Home Remedies) की तरफ लौटना चाहिए। आइए जानते हैं कुछ ऐसे सुरक्षित और असरदार घरेलू उपाय, जिनसे बिना किसी साइड इफेक्ट के खांसी को जड़ से खत्म किया जा सकता है।
Home Remedies for Cold and Cough:
1. अदरक और शहद का जादू
अदरक (Ginger) और शहद (Honey) को सबसे बेहतरीन कफ रेमेडीज माना जाता है। अदरक गले की सूजन कम करता है, जबकि शहद में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण संक्रमण से बचाते हैं। एक चम्मच अदरक का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर दिन में 2–3 बार लें। कुछ ही दिनों में खांसी गायब हो जाएगी।
2. तुलसी और काली मिर्च से बने काढ़े का कमाल
तुलसी (Holy Basil) और काली मिर्च (Black Pepper) दोनों ही सर्दी-जुकाम के लिए बेहद कारगर हैं। 5 तुलसी की पत्तियां, 3–4 काली मिर्च और थोड़ा सा अदरक पानी में उबालें। जब आधा रह जाए तो इसे गर्मागर्म पीएं। यह काढ़ा बलगम निकालता है और गले को आराम देता है।
3. हल्दी वाला दूध, दादी मां का आजमाया नुस्खा
हल्दी दूध (Turmeric Milk) खांसी, सर्दी और गले के दर्द के लिए परफेक्ट इलाज है। हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी (Anti-inflammatory) और एंटी-वायरल (Anti-viral) गुण होते हैं। सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पिएं। यह न सिर्फ खांसी को शांत करेगा बल्कि नींद भी बेहतर बनाएगा।
4. भाप लेना (Steam Inhalation)
भाप लेने से गले और नाक की जकड़न दूर होती है। गर्म पानी में थोड़ा नमक (Salt) डालकर भाप लें। चाहें तो उसमें यूकेलिप्टस ऑयल (Eucalyptus Oil) की कुछ बूंदें डाल सकते हैं। दिन में दो बार ऐसा करने से खांसी-जुकाम जल्दी ठीक होता है।
5. लहसुन और अजवाइन का मिश्रण
लहसुन (Garlic) में प्राकृतिक एंटीबायोटिक तत्व होते हैं। इसे अजवाइन के साथ खाने से सांस की नली खुलती है और बलगम बाहर निकलता है। कुछ लहसुन की कलियां और एक चम्मच अजवाइन को देसी घी में भूनकर खाएं। यह खांसी के साथ-साथ गले की खराश में भी राहत देता है। कई डॉक्टरों का कहना है कि हल्की खांसी या मौसमी सर्दी-जुकाम में तुरंत कफ सिरप या एंटीबायोटिक दवा लेना जरूरी नहीं है। ऐसे में Natural Remedies for Cough ज्यादा सुरक्षित और असरदार साबित हो सकती हैं।
Cold Syrup Controversy के बाद सावधानी जरूरी
Coldrif कफ सिरप से जुड़ी मौतों के बाद सरकार ने सभी राज्यों को कफ सिरप की जांच के आदेश दिए हैं। Central Drugs Standard Control Organization (CDSCO) अब दवा कंपनियों की सघन जांच कर रही है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। इसी बीच, स्वास्थ्य विशेषज्ञ लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी सिरप बच्चों को न दें। खांसी-जुकाम आम बीमारी है, लेकिन गलत दवाओं से यह जानलेवा भी बन सकती है। इसलिए अब वक्त आ गया है कि हम अपनी दादी-नानी के घरेलू नुस्खे (Grandma’s Home Remedies) फिर से अपनाएं। अदरक, शहद, हल्दी और तुलसी जैसे प्राकृतिक तत्व न सिर्फ सुरक्षित हैं बल्कि बेहद असरदार भी। तो अगली बार जब गला खराब हो या खांसी सताए, तो कफ सिरप की जगह ये Natural Cough Remedies अपनाएं — और कहिए, खांसी हो जाएगी छूमंतर!
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
India’s largest private airline, IndiGo, has faced the most severe disruption in its 20-year history. The airlines cancelled over hundreds of flights daily leaving...
A cross-border marriage that once appeared promising has now spiralled into a fraught legal and emotional struggle as a Karachi woman has accused her...