Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 20, 2025

अब Dr AI करेंगे ईलाज, सऊदी अरब में खुला दुनिया का पहला AI क्लिनिक

Dr AI: क्या आपने कभी सोचा था कि एक दिन मशीनें इंसानी डॉक्टरों की जगह ले लेंगी? यह कोई साइंस-फिक्शन फिल्म नहीं, बल्कि हकीकत है! सऊदी अरब ने दुनिया का पहला ऐसा क्लिनिक खोल दिया है, जहां मरीजों का निदान और इलाज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए हो रहा है। चीन की मेडिकल टेक्नोलॉजी कंपनी Synyi AI ने सऊदी अरब की Almoosa Health Group के साथ मिलकर यह क्रांतिकारी कदम उठाया है। यह पायलट प्रोग्राम पिछले महीने सऊदी अरब के पूर्वी प्रांत अल-अह्सा में शुरू हुआ, और यह खबर हर जगह सुर्खियां बटोर रही है। भविष्य की चिकित्सा व्यवस्था एक नए दौर में पहुंच गई है। क्या अब डॉक्टरों की जरूरत खत्म हो जाएगी? और क्या AI डॉक्टर इंसानों से बेहतर इलाज कर सकता है?

सऊदी अरब में खुला Dr AI क्लिनिक 

सऊदी अरब का यह AI क्लिनिक दुनिया में अपनी तरह का पहला प्रयोग है, जहां मरीजों का पहला संपर्क इंसानी डॉक्टर के बजाय एक AI डॉक्टर से होता है। इस नए Dr का नाम है Dr. Hua, जो एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम है। लेकिन घबराइए मत, इंसानी डॉक्टर अभी पूरी तरह से बाहर नहीं हुए हैं! वे इस सिस्टम में सुरक्षा गार्ड की तरह काम करते हैं, जो AI के डायग्नोस और इलाज की समीक्षा करते हैं। यानि Dr Hua को फिलहाल एक इंसानी डॉक्टर की निगरानी में रहना होगा। Synyi AI के बयान के मुताबिक, “यह AI क्लिनिक एक इनोवेटिव मेडिकल सर्विस सिस्टम है, जहां AI डॉक्टर स्वतंत्र रूप से मरीजों की जांच से लेकर दवा लिखने तक का पूरा काम करते हैं, जबकि इंसानी डॉक्टर डाइग्नोस और इलाज के परिणामों की समीक्षा करके सुरक्षा सुनिश्चित करते है।

 त्रुटि दर 0.3 फ़ीसदी

 Synyi AI का दावा है कि टेस्टिंग फेज में इस AI की त्रुटि दर मात्र 0.3 प्रतिशत रही है। यह तकनीक Tencent, Hongshan Capital, GGV Capital और सऊदी सरकार के सहयोग से विकसित की गई है। इसमें स्थानीय भाषा, चिकित्सा शब्दावली और सांस्कृतिक पहलुओं का ध्यान रखते हुए लोकलाइज्ड LLM (Large Language Models) का उपयोग किया गया है।

AI क्लिनिक कैसे काम करता है

इस क्लिनिक में मरीजों का अनुभव बिल्कुल अनोखा है। यहां कोई सफेद कोट वाला डॉक्टर आपको स्टेथोस्कोप लगाकर नहीं देखता, बल्कि आप एक टैबलेट के सामने बैठते हैं और अपनी बीमारी के लक्षण बताते हैं। सामने होता है Dr. Hua, जो एक आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस डॉक्टर है। यह सिस्टम न सिर्फ आपकी बात सुनता है, बल्कि इंसानी डॉक्टर की तरह सवाल भी पूछता है। सबसे पहले मरीज टैबलेट पर अपनी शिकायतें दर्ज करता है, जैसे खांसी, सांस लेने में तकलीफ, या गले में खराश। Dr. Hua फॉलो-अप सवाल पूछता है, जैसे “क्या आपको बुखार है?” या “कितने दिनों से यह समस्या है?” मेडिकल स्टाफ की मदद से एक्स-रे, कार्डियोग्राम, या अन्य टेस्ट किए जाते हैं, जिनका विश्लेषण Dr Hua करता है। इसके बाद Dr. Hua एक इलाज का प्लान बनाता है, जिसमें दवाएं या अन्य सलाह शामिल होती हैं। इस प्लान को एक इंसानी डॉक्टर जांचता और मंजूरी देता है, बिना मरीज से मिले।
अगर कोई इमरजेंसी हो, जो AI हैंडल नहीं कर सकता, तो इंसानी डॉक्टर तुरंत हस्तक्षेप करते हैं। अभी यह क्लिनिक 30 तरह की सांस की बीमारियों (जैसे अस्थमा और गले की खराश) का इलाज कर सकता है, लेकिन Synyi AI का लक्ष्य अगले एक साल में इसे 50 बीमारियों तक विस्तार देना है, जिसमें पेट और स्किन की बीमारियां भी शामिल होंगी।

क्या है Dr Hua की खासियत

 Synyi AI की तकनीक लोकलाइज्ड लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स (LLMs) पर आधारित है, जो सऊदी अरब की स्थानीय भाषा, चिकित्सा शब्दावली, और सांस्कृतिक बारीकियों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। यानी यह न सिर्फ तकनीकी रूप से सक्षम है, बल्कि स्थानीय मरीजों की जरूरतों को भी समझता है। कंपनी के CEO झांग शाओडियन का कहना है, “पहले AI सिर्फ डॉक्टरों की मदद करता था, लेकिन अब हम अंतिम कदम उठा रहे हैं, जहां यह सीधे मरीजों का निदान और इलाज करेगा। इसकी तकनीक की गलती की दर 0.3 फ़ीसदी से भी कम है, जो इसे इंसानी डॉक्टरों के मुकाबले बेहद विश्वसनीय बनाती है।”
AI क्लिनिक अभी फ्री में सेवाएं दे रहा है, क्योंकि यह एक ट्रायल प्रोग्राम है। इस दौरान जमा होने वाला डेटा सऊदी अरब की स्वास्थ्य प्राधिकरणों को जमा किया जाएगा, और 18 महीनों में पूरी मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
सिंगापुर के नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट Ngiam Kee Yuan का कहना है, “AI अभी प्राइमरी प्रैक्टिशनर के स्तर तक नहीं पहुंचा है।” लेकिन Synyi AI का मानना है कि यह बस शुरुआत है। Dr Hua फिलहाल श्वसन संबंधी हल्की बीमारियों के ईलाज तक सीमित है, लेकिन भविष्य में पेट और त्वचा रोगों में भी AI clinic के सक्रिय होने की कोशिश जारी है।

Latest News

Popular Videos