हाईवे ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत गैन्ट्री लगाने का काम
मुंबई से नागपुर को जोड़ने वाले हिंदुहृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धी एक्सप्रेस वे (Samruddhi Expressway) पर सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए अहम खबर है। महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास महामंडल (MSRDC) ने 9 से 13 जनवरी 2026 के बीच समृद्धी महामार्ग (Samruddhi Mahamarg News) पर ट्रैफिक अस्थायी रूप से बंद रखने का फैसला किया है। इस दौरान एक्सप्रेस वे पर Highway Traffic Management System के तहत गैन्ट्री लगाने का काम किया जाएगा।
Samruddhi Expressway Traffic Closure: क्यों बंद किया जा रहा है ट्रैफिक
MSRDC के मुताबिक, समृद्धी एक्सप्रेस वे को और ज्यादा सुरक्षित और आधुनिक बनाने के लिए गैन्ट्री इंस्टॉलेशन का काम जरूरी है। इसी वजह से अलग-अलग हिस्सों में कुछ समय के लिए ट्रैफिक पूरी तरह रोका जाएगा। यह बंदी स्थायी नहीं होगी, बल्कि काम पूरा होते ही फिर से ट्रैफिक चालू कर दिया जाएगा।
कितनी देर तक रहेगी बंदी
जानकारी के अनुसार, इन पांच दिनों में एक्सप्रेस वे पर 10 चरणों में काम किया जाएगा। हर चरण में ट्रैफिक को 45 से 60 मिनट के लिए पूरी तरह बंद रखा जाएगा। यह बंदी अलग-अलग स्थानों और तय समय पर होगी। Mumbai–Nagpur Corridor पर रोज कुछ समय के लिए ट्रैफिक रोका जाएगा और काम खत्म होने के बाद दोबारा शुरू किया जाएगा।
Samruddhi Expressway Traffic Closure: 9 जनवरी का समय
MSRDC द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, 9 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक कुछ हिस्सों में नागपुर लेन बंद रहेगी। उसी दिन दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक मुंबई लेन पर ट्रैफिक रोका जाएगा। इसी तरह 10, 12 और 13 जनवरी को भी अलग-अलग समय और स्थानों पर ट्रैफिक बंद किया जाएगा।
वाहन चालकों के लिए जरूरी सलाह
MSRDC ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे पहले से अपनी यात्रा की योजना बनाएं। बंदी के समय एक्सप्रेस वे से गुजरना संभव नहीं होगा, इसलिए Alternative Routes का इस्तेमाल करें या यात्रा का समय थोड़ा आगे-पीछे रखें। साथ ही लोगों से कहा गया है कि वे MSRDC की आधिकारिक सूचनाओं पर नजर बनाए रखें, ताकि किसी तरह की परेशानी न हो। समृद्धी एक्सप्रेसवे पर यह काम भविष्य में ट्रैफिक मैनेजमेंट और सुरक्षा को और बेहतर बनाने में मददगार साबित होगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
Farah Khan, one of Hindi cinema’s most influential creative forces, celebrates her 61st birthday today. A self-taught dancer who entered the film industry in...
A conglomerate of Indian filmmakers, the Indian Motion Picture Producers' Association (IMPPA), wrote to PM Modi to intervene and help lift the ban on...