Thecsrjournal App Store
Thecsrjournal Google Play Store
May 22, 2025

Salman Khan के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश, युवक गिरफ्तार

Salman Khan: मुंबई के बांद्रा स्थित बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट (Salman Khan House Galaxy Apartment) के बाहर मंगलवार शाम एक शख्स ने अवैध प्रवेश (Illegal Entry at Salman Khan House) करने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने मौके पर पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार, 20 मई की शाम लगभग 7:15 बजे जितेंद्र कुमार हरदयाल सिंह नाम का 23 वर्षीय युवक, जो छत्तीसगढ़ का रहने वाला है, सलमान खान से मिलने (Salman Khan Meeting) के लिए घर में घुसने की कोशिश कर रहा था। जब उससे पूछा गया तो उसने पुलिस को बताया कि उसे सलमान से मिलने की अनुमति नहीं दी जा रही, इसलिए वह छुपने (Hiding) की कोशिश कर रहा था।

Salman Khan Security Breach, पुलिस ने दर्ज किया केस, जांच में जुटी है टीम

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसी दिन शाम करीब 9:45 बजे गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर एक संदिग्ध व्यक्ति को घूमते देखा गया था, जिसे सुरक्षा टीम ने समझाया। उस व्यक्ति ने गुस्से में आकर अपना मोबाइल फोन फेंककर तोड़ दिया था। बाद में वह युवक इमारत के मुख्य गेट से एक कार की मदद से अंदर घुसने की कोशिश में पकड़ा गया। पुलिस कांस्टेबल और सुरक्षा गार्ड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए युवक को हिरासत में ले लिया। इस मामले में पुलिस ने BNS की धारा 329(1) के तहत Legal Case दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सलमान खान की सुरक्षा को लेकर बढ़ी सावधानी

सलमान खान जैसे बड़े बॉलीवुड सितारों की सुरक्षा (Bollywood Star Salman Khan Security) को लेकर हमेशा कड़ी व्यवस्था रहती है। बावजूद इसके, इस तरह की घटनाएं सुरक्षा बलों के लिए चुनौती साबित होती हैं। घटना ने सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangements at Salman Khan House) पर सवाल खड़े कर दिए हैं और सुरक्षा और पुलिस विभाग को सतर्क रहने की जरूरत बताई है। यह घटना मुंबई में सलमान खान के घर की सुरक्षा को लेकर एक बड़ी खबर बन गई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जानकारी देगी।

सलमान को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा, 24 घंटे 11 जवान साथ

2023 में लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने के बाद ही सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। 11 जवान हर समय साथ रहते हैं, इसमें एक या दो कमांडो और 2 PSO भी शामिल होते हैं। सलमान की गाड़ी के आगे और पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां हमेशा रहती हैं। इसके साथ-साथ सलमान की गाड़ी भी पूरी तरह बुलेटप्रूफ है। गैलेक्सी अपार्टमेंट पर हुई फायरिंग के बाद जनवरी में सलमान के अपार्टमेंट की बालकनी बुलेटप्रूफ कर दी गई है। साथ ही हाई रेजोल्यूशन कैमरे भी चारों तरफ लगाए गए हैं।

पिछले महीने धमकी मिली थी, कार बम से उड़ाएंगे

14 अप्रैल 2024 को सलमान के घर फायरिंग हुई थी। उसके ठीक एक साल बाद पिछले महीने 14 अप्रैल 2025 को सलमान को फिर एक बार जान से मारने की धमकी मिली थी। मुंबई के वर्ली स्थित ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में अज्ञात शख्स ने वॉट्सएप मैसेज कर सलमान की कार को बम से उड़ाने की बात कही। मैसेज में लिखा था- हम सलमान खान को घर में घुसकर मारेंगे। मुंबई की वर्ली पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपी को अरेस्ट कर लिया था। पिछले साल 14 अप्रैल को सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में फायरिंग हुई थी। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। इस केस में पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक आरोपी ने खुदकुशी कर ली है।

Latest News

Popular Videos