How To Protect In Air Turbulence: मौसम खराब होने के कारण दिल्ली से श्रीनगर (Delhi Srinagar Flight) जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6इ 2142 एयर टर्बुलेंस में फंस गई और यात्रियों को तेज झटके लगने लग गए जिसके कारण विमान में मौजूद 227 यात्री और क्रू मेंबर्स डरने लगे। हालांकि, पायलट की समझदारी से फ्लाइट की श्रीनगर में सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग करवा ली गई और सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया। ऐसे में अगर आप भी कभी किसी फ्लाइट से यात्रा कर रहे हैं और आप एयर टर्बुलेंस में फंस जाते हैं, तो आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आपका बचाव हो सके। तो चलिए जानते हैं इस बार में। Tips to stay safe during air turbulence
Safety Tips during Air Turbulence: क्या होता है एयर टर्बुलेंस?
दरअसल, टर्बुलेंस को हलचल कहते हैं और अगर ये टर्बुलेंस हवा के उस बहाव में बाधा पुहंचाती है जो किसी भी विमान को उड़ने में मदद करती है। ऐसी स्थिति में विमान हिलने-डुलने लगता है और अपना नियमित रास्ते से तक हट जाता है और ऐसी स्थिति को ही एयर टर्बुलेंस कहते हैं। एयर टर्बुलेंस के दौरान विमान कई बार ऊंचाई से कुछ फीट नीचे आने लगता है जिसके कारण विमान में बैठे यात्रियों को ऐसा लगता है जैसे विमान नीचे गिरने वाला है। Ways to protect yourself during air turbulence
एयर टर्बुलेंस से सुरक्षित रहने के ये है उपाय जो आपके काम आ सकते हैं
जब भी आप फ्लाइट में बैठें तो क्रू द्वारा बताई गई बातों और निर्देशों को ध्यान से सुनें। फ्लाइट अटेंडेंट की बात ध्यान से सुनने के साथ ही आप सेफ्टी ब्रीफिंग पढ़ सकते हैं, जो आपकी सीट के ठीक सामने होती है। क्रू पूरी तरह से प्रशिक्षित होते हैं जो आपको सुरक्षा प्रदान करने के लिए हर जरूरी कदम उठाते हैं। इसलिए उनकी बात सुनें और उनकी मदद लें। फ्लाइट में किसी भी आपात स्थिति से निपटने का सबसे बेस्ट तरीका होता है सीट बेल्ट बांधे रखना। आपने देखा भी होगा कि क्रू यात्रियों को बताता रहता है कि कब सीट बेल्ट बांधनी है और कब खोलनी है। इसलिए हवा के झोंके से बचने के लिए सीट बेल्ट बांधे रखें। खुद बांधे और अपने बच्चों की भी सीट बेल्ट बांधे रखें, जो कि एक बेस्ट उपाय हो सकता है। Safety Tips during Air Turbulence
How to stay safe during air turbulence
एयर टर्बुलेंस के दौरान आपको परेशान नहीं होना है और न चीखना चिल्लाना है। क्रू द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करें और भूलकर भी टर्बुलेंस के दौरान सीट से नही उठें और न ही केबिन में घूमें। ऐसा करना खतरनाक हो सकता है। टर्बुलेंस शांत होने तक अपनी सीट पर ही बैठे रहना भी एक बेहतर उपाय हो सकता है। इस बात को सुनिश्चित करें कि आपके आसपास कोई ढीला सामान न हो क्योंकि ये हिलकर आपको या किसी दूसरे यात्री को चोट पहुचा सकता है। इसलिए इस सामान को ठीक से कहीं रख दें। आपने देखा भी होगा कि टेक ऑफ और लैंडिंग के समय एयर होस्टेज ढीले सामान को ऊपर रखवा देती है। आप भी इस बात का ध्यान रखकर खुद को और दूसरों को सुरक्षित रख सकते हैं।