UP Rural Startup: 21,000 स्टार्टअप में 22–25% ग्रामीण क्षेत्रों से
उत्तर प्रदेश का ग्रामीण इलाका अब सिर्फ खेती-किसानी तक सीमित नहीं रहा। छोटे गांवों और कस्बों में रहने वाले युवा आज तकनीक आधारित Startups खड़े कर रहे हैं और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा दे रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पिछले साढ़े आठ सालों में लागू की गई नीतियों का असर अब साफ तौर पर जमीन पर दिखने लगा है। उत्तर प्रदेश में वर्तमान समय में लगभग 21,000 मान्यता प्राप्त स्टार्टअप सक्रिय हैं, जिनमें से 22–25% स्टार्टअप ग्रामीण या छोटे कस्बों से उभर रहे हैं। यह बदलाव सिर्फ आर्थिक तरक्की नहीं, बल्कि गांवों में Entrepreneurship की नई सोच पैदा कर रहा है।
UP Rural Startup: छोटे गांवों से निकल कर बड़े सपनों की उड़ान
पहले ग्रामीण युवा रोजगार के लिए शहरों की ओर जाते थे, लेकिन अब गांवों से ही Innovative Ideas जन्म ले रहे हैं। ये नए स्टार्टअप खेती, डिजिटल सेवाओं, ई-कॉमर्स, फूड प्रोसेसिंग, लॉजिस्टिक्स, एग्रो टेक और ग्रामीण बाजारों को जोड़ने वाले समाधान तैयार कर रहे हैं। इससे गांवों में Local Employment, Skill Development और आत्मनिर्भरता बढ़ रही है।
सीड फंडिंग और मेंटरशिप से मिली नई दिशा
सरकार ने ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए Seed Funding, Mentorship, Incubation और Market Linkage की विशेष व्यवस्था की है। इन्क्यूबेशन सेंटरों में ग्रामीण युवाओं को न सिर्फ प्रशिक्षण मिल रहा है, बल्कि उनके आइडिया को Sustainable बनाने के लिए अनुभवी विशेषज्ञ भी मार्गदर्शन दे रहे हैं। कई ग्रामीण स्टार्टअप स्मार्ट खेती, मिट्टी की गुणवत्ता, फसल प्रबंधन और Digital Agriculture पर काम कर रहे हैं। इससे किसानों की आमदनी बढ़ रही है और ग्रामीण उत्पादों की गुणवत्ता भी सुधर रही है।
ओडीओपी + स्टार्टअप मॉडल ने बढ़ाया ग्रामीण उत्पादों का मूल्य
प्रदेश के 75 जिलों में चल रहे ODOP Plus Startup Model ने छोटे गांवों के पारंपरिक उत्पादों को नई पहचान दी है। जहां पहले उत्पाद सिर्फ स्थानीय बाजार तक सीमित थे, वहीं अब E-Commerce और डिजिटल मार्केटिंग के जरिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों तक पहुंच रहे हैं। इससे कारीगरों, छोटे उत्पादकों और महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों की आमदनी में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है।
एग्रो टेक और ग्रामीण ई-कॉमर्स में युवाओं की बढ़ती भूमिका
ग्रामीण यूपी में Food Processing, FPOs, Cold Chain, Digital Farming और ग्रामीण E-Commerce तेजी से बढ़ रहे हैं। ये सेक्टर युवाओं को नए अवसर दे रहे हैं, जिससे गांवों में रोजगार पैदा हो रहा है और Migration भी कम हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि उत्तर प्रदेश का 2047 का विकास मॉडल ग्रामीण अर्थव्यवस्था और ग्रामीण युवाओं की उद्यमशीलता पर आधारित है। छोटे गांवों से उठ रही यह स्टार्टअप लहर अब यूपी को नए आत्मनिर्भर ग्रामीण भारत की दिशा में आगे बढ़ा रही है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!