भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में अपने कार कलेक्शन में एक और लग्जरी कार जोड़ ली है। उन्होंने लाल रंग की Lamborghini Urus SE खरीदी है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत करीब 4.57 करोड़ रुपये है। कार जितनी खूबसूरत है, उससे ज्यादा चर्चा इसकी नंबर प्लेट की हो रही है।
Rohit Sharma Lamborghini: 3015 नंबर के पीछे का खास राज
रोहित शर्मा की नई कार का नंबर 3015 है, जिसे उन्होंने काफी सोच-समझकर चुना है। इस नंबर में उनकी फैमिली से जुड़ा खास कनेक्शन है।
30: यह उनकी बेटी समायरा की जन्मतिथि (30 दिसंबर 2018) को दर्शाता है।
15: यह उनके बेटे अहान की जन्मतिथि है।
दिलचस्प बात ये है कि 30 और 15 जोड़ने पर 45 आता है, जो रोहित शर्मा की जर्सी नंबर है। इससे पहले उनकी कार का नंबर 264 था, जो उनके वनडे क्रिकेट का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।
पुरानी कार भी थी खास, कार की ताकत और फीचर्स
इससे पहले रोहित के पास नीले रंग की Lamborghini थी, जिसे उन्होंने एक फैंटेसी ऐप के विजेता को गिफ्ट कर दिया था। अब उनकी नई लाल रंग की SUV फैंस के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। नई Lamborghini Urus SE इलेक्ट्रिक मोड में 60 किलोमीटर तक चल सकती है। इसमें 620hp का पावर और 800 Nm टॉर्क देने वाला इंजन है, जो इसे बेहद पावरफुल बनाता है।
Rohit Sharma Lamborghini: मैदान से दूर, परिवार संग वक्त
रोहित शर्मा को आखिरी बार IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते देखा गया था। फिलहाल वह क्रिकेट से ब्रेक लेकर परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। उम्मीद है कि वह अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करेंगे, जो शायद उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की आखिरी सीरीज हो सकती है।
क्रिकेट से ब्रेक लेकर परिवार संग वक्त
रोहित शर्मा को आखिरी बार IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए देखा गया था। फिलहाल वह क्रिकेट से ब्रेक लेकर अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। हालांकि, क्रिकेट जगत में चर्चा है कि वह अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह सीरीज उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की आखिरी सीरीज हो सकती है, हालांकि इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रिया
रोहित की नई कार की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर आईं, फैंस ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया। कई लोगों ने कहा कि यह कार उनके ‘हिटमैन’ अंदाज के लिए बिल्कुल फिट है, तो कुछ ने नंबर 3015 के पीछे के इमोशनल कनेक्शन की जमकर तारीफ की। इस तरह, रोहित शर्मा की नई Lamborghini सिर्फ एक लग्जरी खरीद नहीं, बल्कि उनके परिवार और करियर से जुड़ी एक खास याद बन गई है।