राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने भाई तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर एक सनसनीखेज बयान दिया है। प्रियंका गांधी के बाद वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुईं रोहिणी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अभी क्या चल रहा है? अभी वोटर के अधिकार की लड़ाई चल रही है। अभी शादी की बात ही नहीं है और सुहागरात किसके साथ मनाया जाएगा, वह चल रहा है क्या? हद है भाई, अभी जो ज्यादा जरूरी है वह काम न होगा।”
नीतीश और मोदी पर हमला: ‘तेजस्वी की योजनाओं की कॉपी कर रही है एनडीए’
रोहिणी आचार्य ने सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी पर भी जोरदार हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव की घोषित योजनाओं को ‘कॉपी-पेस्ट’ कर रहे हैं। रोहिणी ने कहा, “एनडीए को इस बार जनता जवाब देगी। इन लोगों ने सुई की फैक्ट्री भी नहीं लगाई। पीएम मोदी जी हर बार बोलकर जाते हैं पर कुछ नहीं करते। इस बार बीजेपी का सफाया होने जा रहा है।” उन्होंने तेजस्वी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके भाई ने रोजगार और महिलाओं के लिए योजनाओं की शुरुआत की थी.
रोहिणी के बयान पर बवाल: बीजेपी-जेडीयू ने ‘बेतुका’ बताया
रोहिणी आचार्य के इस बयान को बीजेपी और जेडीयू ने तुरंत आड़े हाथों लिया। बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि यह ‘बदहवासी’ में दिया गया एक ‘बेतुका’ बयान है। उन्होंने महागठबंधन को ‘बिन दूल्हे की बारात’ बताते हुए कहा, “दूल्हा बनने की होड़ मची है।” उधर, जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि लालू प्रसाद का परिवार तनाव में है, जिसका फ्रस्ट्रेशन रोहिणी के शब्दों में निकल रहा है। उन्होंने रोहिणी के बयान को ‘आपत्तिजनक’ भी बताया।
रोहिणी आचार्य: सारण से लोकसभा चुनाव हार चुकी हैं
रोहिणी आचार्य ने 2024 के लोकसभा चुनाव में सारण सीट से राजद के टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में लालू प्रसाद यादव ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी, लेकिन रोहिणी को बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी ने हरा दिया था।