‘विरोधियों का करेंगे सर्वनाश कहलाएंगे त्रिदेव’, पटना में आरजेडी ने पोस्टर लगाकर बड़ा संदेश दिया है। ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव एक साथ दिखाई दिए थे, जिसके बाद अब उन्हें पोस्टर में ‘त्रिमूर्ति’ के रूप में दिखाया गया है।
‘पलटू चाचा’ पर सीधा हमला
गुरुवार (4 सितंबर, 2025) को जहां पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में बिहार बीजेपी महिला मोर्चा ने ‘बिहार बंद’ का आह्वान किया, वहीं आरजेडी ने अपने कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाकर विरोधियों पर पलटवार किया है। इस पोस्टर का उद्देश्य यह दिखाना है कि जनता चाहती है कि तेजस्वी यादव अब बिहार के मुख्यमंत्री बनें। इसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीरें हैं, जिस पर लिखा है, “विरोधियों का करेंगे सर्वनाश कहलाएंगे त्रिदेव। जन-जन का है एक ही नारा, पलटू चाचा को कर दो किनारा, तेजस्वी यादव बने मुख्यमंत्री हमारा।” इस नारे में नीतीश कुमार को ‘पलटू चाचा’ कहकर संबोधित किया गया है।
‘वोटर अधिकार यात्रा’ का प्रभाव
यह पोस्टर तब लगाया गया है जब बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) के विरोध में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का समापन हुआ है। इस यात्रा में राहुल गांधी, तेजस्वी और अखिलेश यादव एक साथ दिखे थे, जिसके बाद उन्हें ‘त्रिमूर्ति’ का नाम दिया गया। माना जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में महागठबंधन के प्रचार में भी ये तीनों नेता एक साथ दिख सकते हैं। यह पोस्टर पटना के कुर्जी के धर्मेंद्र मुखिया द्वारा लगवाया गया है।
बीजेपी का ‘बिहार बंद’ और पलटवार
आरजेडी समर्थक ने तेजस्वी यादव के लिए भले ही चुनावी माहौल बनाया हो, लेकिन दूसरी ओर बीजेपी की महिला मोर्चा ने ‘बिहार बंद’ के दौरान कहा है कि जनता चुनावों में इन्हें सबक सिखाएगी। इससे यह स्पष्ट होता है कि दोनों पक्षों के बीच चुनावी मुकाबला और भी दिलचस्प होने वाला है।