बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। इस बार, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व विधायक और वर्तमान में पार्टी की एक विधायक के पति राजबल्लभ यादव ने अपने ही दल के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है। नवादा जिले के नारदीगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, राजबल्लभ यादव ने तेजस्वी की पत्नी की तुलना ‘जर्सी गाय’ से कर डाली, जिससे बिहार की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है।
तेजस्वी की शादी पर उठाए सवाल
अपने भाषण में, राजबल्लभ यादव ने तेजस्वी यादव की शादी पर सवाल उठाते हुए कहा कि तेजस्वी हमेशा जाति की बात करते हैं, लेकिन उन्होंने खुद एक यादव लड़की से शादी नहीं की। उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी ने किसी यादव लड़की से शादी की होती, तो यादव समाज की एक बेटी का भला होता। इस बयान ने न केवल नवादा, बल्कि पूरे बिहार में आरजेडी और लालू परिवार के समर्थकों को नाराज कर दिया है।
तेज प्रताप के तलाक का भी किया जिक्र
राजबल्लभ यादव ने तेजस्वी की आलोचना करते हुए यह भी कहा कि वह सिर्फ यादवों के वोट के लिए जाति की बात करते हैं। तेजस्वी की पत्नी राजश्री के हरियाणा से होने का जिक्र करते हुए उन्होंने अपमानजनक टिप्पणी की। इसके अलावा, उन्होंने तेजस्वी के भाई तेज प्रताप यादव के तलाक का भी जिक्र किया। उन्होंने बिना नाम लिए कहा, “एक ने किया भी तो भगा दिया।” राजबल्लभ यादव के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और आरजेडी के भीतर ही उनके खिलाफ कड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
पार्टी नेताओं ने की कड़ी निंदा
राजबल्लभ यादव के इस बयान की आरजेडी के भीतर से भी कड़ी निंदा हो रही है। आरजेडी के पूर्व विधायक कौशल यादव ने उनके बयान को नारी समाज का अपमान बताया और इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि लालू परिवार के खिलाफ दिया गया यह आपत्तिजनक बयान बिल्कुल भी उचित नहीं है। कई नेताओं ने राजबल्लभ यादव को फिर से जेल भेजने की मांग भी की है, जिससे यह विवाद और भी गहरा गया है। यह घटना दर्शाती है कि चुनाव से पहले भाषाई मर्यादा का उल्लंघन किस हद तक हो रहा है।