बीते दिनों कर्नाटक की 20 वर्षीय छात्रा ऋतुपर्णा के.एस. का नाम देशभर में सुर्खियों में रहा और होना भी चाहिए। एक युवती, जिसने NEET में असफल होकर डॉक्टर बनने का सपना छोड़ा, लेकिन हार नहीं मानी। उसने रास्ता बदला, लक्ष्य नहीं ! आज वह Rolls-Royce जैसी वैश्विक एयरोइंजन कंपनी में ₹72 लाख वार्षिक पैकेज के साथ नियुक्त हुई है। यह केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि भारतीय युवाओं की नई मानसिकता, नए साहस और नई दिशा का प्रतीक है।
20 वर्षीय भारतीय छात्रा को मिल 72 लाख का ऑफर
कर्नाटक की 20 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा ऋतुपर्णा के. एस. ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। ब्रिटेन की प्रतिष्ठित एयरो-इंजन निर्माता कंपनी रोल्स-रॉयस ने उन्हें ₹72.3 लाख वार्षिक पैकेजपर नियुक्त किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋतुपर्णा जेट इंजन निर्माण विभाग से जुड़ने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय महिला इंजीनियर मानी जा रही हैं।
मेडिकल से इंजीनियरिंग तक का सफर
ऋतुपर्णा के एस, कर्नाटक के थिर्थहल्ली तालुक के कोडुरु की रहने वाली ऋतुपर्णा का पहला सपना डॉक्टर बनने का था। उन्होंने NEET परीक्षा दी, पर सीट न मिलने पर उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने मंगालुरु स्थित Sahyadri College of Engineering and Management में Robotics और Automation Engineering में दाखिला लिया।
कॉलेज के दिनों में ही अंतरराष्ट्रीय ख्याति
कॉलेज के दौरान ऋतुपर्णा ने एरकनट किसानों के लिए रोबोट विकसित किया, जिसे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में सराहा गया। बाद में Rolls-Royce ने उन्हें आठ महीने की इंटर्नशिप पर लिया। उनकी प्रदर्शन क्षमता को देखते हुए कंपनी ने पहले ₹39 लाख का प्री-प्लेसमेंट ऑफर दिया, बाद में यह बढ़ाकर ₹72 लाख कर दिया गया। इंटर्नशिप के दौरान उन्होंने भारतीय समयानुसार रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक काम किया ताकि ब्रिटेन और अमेरिका की समयसीमा के अनुसार प्रोजेक्ट पूरे हो सकें। ऋतुपर्णा आने वाले महीनों में टेक्सास स्थित जेट इंजन यूनिट में जॉइन करेंगी।
अन्य भारतीय युवाओं की शानदार उपलब्धियां
आयुष्मान त्रिपाठी – ₹1.20 करोड़ का ऑफर
छत्तीसगढ़ स्थित IIIT नवा रायपुर के छात्र आयुष्मान त्रिपाठी को अमेरिकी कंपनी The Trade Desk ने ₹1.20 करोड़ का पैकेज दिया है। खास बात यह है कि वे IIT या IIM से नहीं हैं, फिर भी देश के टॉप पैकेज पाने वालों में शामिल हुए। IIIT-Naya Raipur की 2024-25 प्लेसमेंट रिपोर्ट में उनके इस ऑफर को हाईलाइट किया गया है। प्लेसमेंट रिपोर्ट के मुताबिक, IIIT Naya Raipur में औसत पैकेज 18.9 लाख और मीडियन पैकेज 14.5 लाख रुपये है।
विपुल जैन – ₹1.45 करोड़ का ऑफर
IIIT प्रयागराज (इलाहाबाद) के छात्र विपुल जैन को अमेरिकी क्लाउड कंपनी Rubrik से ₹1.45 करोड़ का ऑफर मिला है। यह संस्थान के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक पैकेज है।
यथिन प्रकाश केथेपल्ली – ₹1.50 करोड़ का ऑफर
IIIT नवा रायपुर के ही छात्र यथिन को नीदरलैंड की स्टार्टअप OTEX ने करीब ₹1.50 करोड़ का पैकेज दिया है। वे कंपनी की फाउंडिंग टीम का हिस्सा बनने वाले हैं। यह ऑफर सिर्फ सैलेरी नहीं, बल्कि स्टार्टअप की टीम में भागीदारी का अवसर भी है जो टेक्नोलॉजी + एंटरप्रेन्योरशिप दोनों दिशा में उनकी भूमिका दर्शाता है।
बदलता परिदृश्य
हालिया ट्रेंड बताता है कि अब बड़ी विदेशी कंपनियां सिर्फ IIT-IIM के छात्रों को नहीं, बल्कि छोटे और उभरते इंजीनियरिंग संस्थानों से भी प्रतिभा चुन रही हैं। विशेषज्ञ मानते हैं कि, “भारतीय युवाओं में तकनीकी दक्षता, प्रोजेक्ट अनुभव और वैश्विक कार्य संस्कृति की अनुकूलता लगातार बढ़ रही है, यह पैकेज उसी का संकेत है।” ऋतुपर्णा का संदेश भी यही है, “बड़े सपने देखने से कुछ नहीं होता, आपको 200 प्रतिशत मेहनत करनी पड़ती है।”
असफलता के बाद लिखी सफलता की नई इबारत
Rithuparna KS की कहानी यह दर्शाती है कि असफलता (जैसे NEET में न पाना) एक अंत नहीं, बल्कि नए रास्ते की शुरुआत भी हो सकती है। उनकी मेहनत, तकनीकी कौशल, और इंटर्नशिप में सफलता ने उन्हें एक प्रतिष्ठित ग्लोबल कंपनी (रोल्स-रॉयस) में बहुत बड़ा पैकेज दिलाया। इसके साथ ही, Ayushman Tripathi, Vipul Jain, Yathin Prakash जैसे अन्य युवा यह दिखाते हैं कि भारत के तकनीकी छात्र सिर्फ IIT/IIM से नहीं, बल्कि अन्य कॉलेजों से भी बहुत बड़े पैकेज पा सकते हैं। यह ट्रेंड प्रेरणादायक है, क्योंकि यह बताता है कि कौशल + जुनून + अवसर मिलकर बड़ी सफलता ला सकते हैं और यह सिर्फ अभिजात कॉलेजों तक सीमित नहीं है। भारतीय युवाओं की वैश्विक कंपनियों में बढ़ती पहुंच “न्यू इंडिया” की ताकत को दिखाती है।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!

