app-store-logo
play-store-logo
January 8, 2026

Republic Day Parade Ticket Sale Online: टीवी नहीं, कर्तव्य पथ से देखें रिपब्लिक डे परेड, ऐसे करें टिकट बुकिंग

The CSR Journal Magazine

Republic Day Parade Tickets 2026 की बिक्री शुरू, 20 रुपये से मिलेगा परेड देखने का मौका

Republic Day Tickets Online: हर साल 26 जनवरी को होने वाली Republic Day Parade भारत की सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विविधता और राष्ट्रीय गौरव का सबसे भव्य प्रदर्शन होती है। अधिकतर लोग इसे टीवी पर देखते हैं, लेकिन अगर आप Republic Day Parade 2026 Live at Kartavya Path देखने का सपना रखते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। इस साल भी आम नागरिकों के लिए परेड के टिकट बेहद किफायती दामों पर उपलब्ध कराए गए हैं।

Republic Day Parade 2026 Tickets: कब तक मिलेगी बुकिंग की सुविधा

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, Republic Day Parade 2026 Tickets की बिक्री 5 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक लोग 14 जनवरी 2026 तक टिकट खरीद सकते हैं। टिकट बिक्री हर दिन सुबह 9 बजे शुरू होती है और उपलब्ध सीटें खत्म होने तक जारी रहती है। इसलिए देर करने से बेहतर है समय रहते टिकट बुक कर लें।

सिर्फ 20 रुपये में देखें गणतंत्र दिवस परेड

सरकार ने इस भव्य आयोजन को आम जनता की पहुंच में रखने के लिए टिकट की कीमत बेहद कम रखी है।
26 जनवरी (मुख्य परेड) के लिए टिकट 20 रुपये और 100 रुपये में उपलब्ध हैं।
28 जनवरी को होने वाली Beating Retreat Full Dress Rehearsal के टिकट 20 रुपये में मिलेंगे।
29 जनवरी को होने वाले Beating Retreat Ceremony के टिकट की कीमत 100 रुपये तय की गई है।

घर बैठे ऐसे करें Online Ticket Booking

अगर आप लाइन में लगने से बचना चाहते हैं, तो Republic Day Parade Online Ticket Booking सबसे आसान तरीका है। इसके लिए रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक पोर्टल aamantran.mod.gov.in पर जाना होगा। यहां नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पता और ईमेल आईडी भरनी होगी। साथ ही पहचान पत्र का विवरण देना अनिवार्य है। बुकिंग पूरी होने के बाद आपको डिजिटल टिकट मिलेगा।

Offline Ticket Booking: ये हैं दिल्ली के काउंटर

ऑनलाइन सुविधा न होने पर दिल्ली में कई जगह ऑफलाइन काउंटर भी खोले गए हैं।
सेना भवन (गेट नंबर 5),
शास्त्री भवन (गेट नंबर 3),
जंतर-मंतर (मुख्य द्वार),
संसद भवन रिसेप्शन,
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (डी ब्लॉक),
कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर टिकट उपलब्ध हैं। काउंटर सुबह 10 से दोपहर 1 बजे और फिर 2 से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे।

कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी

चाहे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट लें, केंद्र या राज्य सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र अनिवार्य है। आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या पासपोर्ट मान्य होंगे। Republic Day Parade 2026 को कर्तव्य पथ से देखना न सिर्फ एक यादगार अनुभव होगा, बल्कि देशभक्ति की भावना को भी नई ऊर्जा देगा।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store –  https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos