app-store-logo
play-store-logo
November 19, 2025

Reliance Pet Food Care: पेट केयर मार्केट में रिलायंस की बड़ी एंट्री, Waggies लॉन्च, अब मिलेगी हाई-क्वालिटी पेट फूड सस्ती कीमत में

The CSR Journal Magazine

Reliance Pet Food Care की कीमत सिर्फ ₹199 प्रति किलो से शुरू

रिलायंस इंडस्ट्रीज की FMCG शाखा Reliance Consumer Products Limited (RCPL) ने पेटकेयर सेक्टर में धमाकेदार एंट्री करते हुए नया पेट फूड ब्रांड Waggies लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह ब्रांड भारत में हाई-क्वालिटी, साइंस-बेस्ड न्यूट्रिशन को हर पेट पेरेंट तक सस्ती कीमत में पहुंचाने के मिशन के साथ उतारा गया है। RCPL ने अपने विज़न Global Quality at Affordable Prices को बढ़ाते हुए Waggies को ऐसे समय पर लॉन्च किया है जब देश में पेट केयर मार्केट तेजी से बढ़ रहा है। Waggies का पूरा पोर्टफोलियो डीप साइंटिफिक रिसर्च पर आधारित है, जिसमें हर्ब्स, DHA, आवश्यक विटामिन, प्रीबायोटिक और हाई-डाइजेस्टिबल इंग्रीडिएंट्स शामिल किए गए हैं, ताकि पेट्स को सम्पूर्ण और संतुलित पोषण मिल सके।

पौष्टिकता से भरपूर Reliance Pet Food होगी किफायती

रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर केतन मोदी ने कहा कि Waggies को इस तरह बनाया गया है कि यह बेहतर न्यूट्रिशन और किफायती कीमत दोनों का सही संतुलन प्रदान करे। इसमें Pets Extra Protein, Digestive Support, Health और Skin Care जैसे Key Benefits शामिल हैं। रिलायंस का मानना है कि हर पेट को सही पोषण मिलना चाहिए और हर पेट पेरेंट को बिना ज्यादा खर्च किए।

Reliance Pet Food Care की खासियतें

कीमतें बेहद किफायती, सिर्फ ₹199 प्रति किलो से शुरुआत, Waggies ब्रांड की सबसे बड़ी खासियत इसकी Affordability है। Waggies ₹199 प्रति किलो, Waggies Pro ₹249 प्रति किलो, ट्रायल पैक 100 ग्राम सिर्फ ₹20, RCPL का कहना है कि यह मूल्य नीति पेट पेरेंट्स को बेहतर विकल्प चुनने में मदद करेगी और पेट न्यूट्रिशन को लेकर जागरूकता भी बढ़ाएगी। रिलायंस का उद्देश्य प्रीमियम पेट फूड को हर परिवार तक पहुंचाना है। अभी अच्छी क्वालिटी का पेट फूड अक्सर महंगा होता है, लेकिन Waggies इस अंतर को कम करेगा। ट्रायल पैक और वैल्यू प्राइसिंग से कंपनी अधिक उपभोक्ताओं को जोड़ने की रणनीति पर काम कर रही है।

RCPL का लक्ष्य – देश के हर घर तक पहुंचना

Reliance Consumer Products Limited लगातार ऐसे प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रहा है जो भारतीय उपभोक्ताओं की जरूरतों और बजट के अनुरूप हों। RIL की मजबूत सप्लाई चेन और ब्रांड ट्रस्ट के साथ RCPL अब पेट केयर मार्केट में भी बदलाव लाने जा रहा है। Waggies की लॉन्चिंग पेट केयर मार्केट में एक बड़ा कदम है, जो हाई-स्टैंडर्ड पोषण को अब हर पेट पेरेंट के बजट में उपलब्ध कराएगा। रिलायंस का यह कदम भारतीय पेट फूड इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव ला सकता है, जहां क्वालिटी और कीमत का संतुलन लंबे समय से चुनौती बना हुआ था।
Long or Short, get news the way you like. No ads. No redirections. Download Newspin and Stay Alert, The CSR Journal Mobile app, for fast, crisp, clean updates!
App Store – https://apps.apple.com/in/app/newspin/id6746449540
Google Play Store – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.inventifweb.newspin&pcampaignid=web_share

Latest News

Popular Videos